साइट पर काम करने वाले सभी श्रमिकों के लिए डिजिटल आर्काइव तैयार किया जाएगा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अमेरिका से तीन दिन के दौरे के बाद भारत वापस लौटते ही पीएम मोदी (PM Narendra Modi) अचानक ही रविवार को नए संसद भवन के निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच गए. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट साइट (Centeral Vista Project) पर पहुंच कर पीएम मोदी ने संसद भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने इस ऐतिहासिक परियोजना को समय से पूरा करने पर जोर दिया. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके दी.
ट्वीट में बताया गया कि प्रोजेक्ट साइट पर पीएम मोदी ने काम का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद मजदूरों से भी बात की. पीएम मोदी ने उनका हालचाल जाना और उनसे कहा कि वह एक पवित्र और ऐतिहासिक कार्य में लगे हुए हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि नई संसद के तैयार होने के बाद इस साइट पर काम करने वाले सभी श्रमिकों के लिए डिजिटल आर्काइव तैयार किया जाएगा. इसमें सभी श्रमिकों के नाम और उनकी तस्वीर होगी ताकि यह हमेशा याद रहे कि इस संसद के निर्माण में इनका योगदान था. पीएमओ की तरफ से कहा गया कि संसद के निर्माण के बाद सभी श्रमिकों को उनकी भागीदारी के लिए एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pm narendra modi