प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायद’ (Order of Zayed) से नवाज़ा गया है. प्रधानमंत्री मोदी को ये सम्मान द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए दिया गया है.
बीते अप्रैल में यूएई ने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मोदी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी. यह पुरस्कार यूएई के संस्थापक शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर है. यह विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह पुरस्कार पीएम मोदी को खाड़ी देश के नेता की जन्मशती के वर्ष में प्रदान किया जा रहा है.

पीएम मोदी को संयुक्त अरब अमीरात में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से नवाज़ा गया है. (ANI)
बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हैं. यहां प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के बाजार में रुपे (RuPay) कार्ड की पेशकश की जिससे यहां की बहुत सी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी भारत के इस डिजिटल भुगतान कार्ड से खरीद की जा सकती है.
संयुक्त अरब अमीरात पश्चिम एशिया का पहला देश बन गया जिसने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान की भारतीय प्रणाली को अपनाया है. भारत इससे पहले सिंगापुर (Singapore) और भूटान (Bhutan) में रुपे कार्ड के चलने को शुरू कर चुका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूएई में कहा कि भारत अपनी राजनीतिक स्थिरता और भरोसेमंद नीतियों के चलते आज दुनिया में निवेश का एक आकर्षक स्थल बन गया है. उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबुधाबी (Abu Dhabi) में प्रवासी भारतीय (एनआरआई) कारोबारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. प्रधानमंत्री ने विदेशों में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस समुदाय ने देश की आर्थिक वृद्धि में महती योगदान किया है.
मोदी तीन देशों फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा के दूसरे चरण के तहत पेरिस से यूएई की राजधानी अबू धाबी पहुंचे हैं.
(भाषा के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
.
Tags: Abu Dhabi, Bahrain, Narendra modi, Pm narendra modi, UAE
FIRST PUBLISHED : August 24, 2019, 15:47 IST