होम /न्यूज /राष्ट्र /Lightning Accident: राजस्थान, यूपी और एमपी में आकाशीय बिजली गिरने से 75 की मौत, पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

Lightning Accident: राजस्थान, यूपी और एमपी में आकाशीय बिजली गिरने से 75 की मौत, पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

राजस्थान स्थित आमेर के किले के पास सेल्फी लेते लोगों पर बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक)

राजस्थान स्थित आमेर के किले के पास सेल्फी लेते लोगों पर बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजस्थान (Rajasthan),मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आकाशीय ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 75 लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही  मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने से हुई लोगों की मौत से दुखी हूं. राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी. PMNRF से मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये  और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’ एक अन्य ट्वीट में पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि हृदयविदारक है. इस त्रासदी में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दे.

    पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने से हुए नुकसान और जानमाल के नुकसान के बारे में जानकारी दी गई, PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे.

    पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इन मौतों पर दुख जताया है.

    बता दें जयपुर, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि राज्य के अलग-अलग गांवों में हुई घटनाओं में छह बच्चों सहित 21 लोग घायल भी हुए हैं. पीएम मोदी ने सोमवार सुबह एक ट्वीट मे ंकहा, ‘राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इससे अत्यंत दुख हुआ है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’

    गौरतलब है कि राजस्थान के जयपुर, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई. राज्य के अलग-अलग गांवों में हुई घटनाओं में छह बच्चों सहित 21 लोग घायल भी हुए हैं.

    उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत
    वहीं उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, कौशाम्बी और फिरोजाबाद जिलों में रविवार को खराब मौसम के बीच बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर 10 लोगों की मौत हो गई. कौशाम्बी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, कौशाम्बी थाना क्षेत्र के मुड़िया डोली गांव में खेत में धान की रोपाई के दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से रुकमा (12) नामक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई.

    फतेहपुर जिले में रविवार को अलग-अलग जगहों हुए वज्रपात की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें दो महिलाएं शामिल हैं. उधर, फिरोजाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले में दोपहर में हुई बारिश के दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे तीन किसानों की मौत हो गई. जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि शिकोहाबाद के नगला उमर निवासी 50 वर्षीय हेमराज और रामसेवक (40) बारिश से बचने के लिए खेत में नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे. तभी, आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई.

    उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में शिकोहाबाद क्षेत्र के ही नगला चाटं निवासी अमर सिंह (60) की भी आकाशीय बिजली के चपेट में आकर मौत हो गई. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सिंह ने बताया कि सभी जगह नुकसान के आकलन के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिए गए हैं. आकलन होने के बाद शासन के निर्देश पर मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी.

    Tags: Ashok gehlot, Narendra modi, Rajasthan news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें