Delhi BJP Office PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत पर वहां की जनता का आभार प्रकट किया और कहा कि लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उनके मुताबिक गुजरात भाजपा का हर एक कार्यकर्ता चैंपियन है. उन्होंने कहा, 'यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बगैर संभव नहीं था. कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की वास्तविक मजबूती हैं.'
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि पच्चीस साल सत्ता में रहने के बावजूद गुजरात का भाजपा से प्यार अभूतपूर्व है, उन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास लिखा है. उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में भाजपा को समर्थन वंशवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों के बढ़ते गुस्से को दिखाता है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं लोगों के आगे नतमस्तक हूं, उनका आशीर्वाद अपार है.’
अधिक पढ़ें ...पीएम मोदी ने कहा, ‘हमें निरंतर इन जुल्मों के बीच आगे बढ़ना है. हमें अपनी सहनशक्ति और समझशक्ति को बढ़ाना है. हमें सेवाभाव का विस्तार भी करना है और सेवाभाव से ही जीतना है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘इस जनादेश में एक और संदेश है और वो यह कि समाज के बीच दूरियां बढ़ाकर, राष्ट्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी करके, जो राजनीतिक दल तत्कालिक लाभ लेने के फिराक में रहते हैं, उन्हें देश की जनता, देश की युवा पीढ़ी देख भी रही हैं और समझ भी रही हैं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘देश का मतदाता आज इतना जागरूक है कि वह अपना हित और अहित जानता है. देश का मतदाता जानता है कि शॉर्टकट की राजनीति का कितना बड़ा नुकसान देश को उठाना होगा. कोई संशय नहीं कि देश समृद्ध होगा तो सबकी समृद्धि तय है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा आज जहां भी पहुंची है ऐसे ही नहीं पहुंची है. जनसंघ के जमाने से तपस्या करते हुए परिवार के परिवार खपते रहे, तब जाकर ये दल बना है, तब जाकर हम यहां पहुंचे हैं. भाजपा के लिए लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन खपा दिया.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हम विचार पर भी बल देते हैं और व्यवस्था को भी सबल बनाते रहते हैं. भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की अथाह संगठन शक्ति पर भरोसा करके ही अपनी रणनीति बनाती है और सफल भी होती है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘युवा तभी वोट देते हैं जब उन्हें भरोसा होता है और सरकार का काम प्रत्यक्ष नजर आता है. आज युवाओं ने जब भाजपा को भारी संख्या में वोट दिया है तो इसके पीछे का संदेश बहुत स्पष्ट है कि युवाओं ने हमारे काम को जांचा, परखा और उस पर भरोसा किया है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘गुजरात के नतीजों ने सिद्ध किया है कि सामान्य मानवी में विकसित भारत के लिए कितनी प्रबल आकांक्षा है. संदेश साफ है कि जब देश के सामने कोई चुनौती होती है तो देश की जनता का भरोसा भाजपा पर होता है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘गुजरात की जनता ने तो रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड कर दिया. गुजरात के इतिहास का सबसे प्रचंड जनादेश भाजपा को देकर प्रदेश के लोगों ने नया इतिहास बना दिया है. जाति, वर्ग, समुदाय और हर तरह के विभाजन से ऊपर उठकर भाजपा को वोट दिया है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘लोगों ने भाजपा को वोट दिया, क्योंकि भाजपा हर सुविधा को प्रत्येक गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार तक जल्द से जल्द पहुंचाना चाहती है. लोगों ने भाजपा को वोट दिया, क्योंकि भाजपा देश के हित में बड़े से बड़े और कड़े से कड़े फैसले लेने का दम रखती है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा को मिला जनसमर्थन नए भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिम्ब है. भाजपा को मिला जनसमर्थन भारत के युवाओं की ‘युवा सोच’ का प्रकटीकरण है. भाजपा को मिला जनसमर्थन गरीब, शोषित, वंचित, आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए मिला समर्थन है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘जहां भारतीय जनता पार्टी प्रत्यक्ष नहीं जीती, वहां भाजपा का वोट शेयर भाजपा के प्रति स्नेह का साक्षी है. मैं गुजरात, हिमाचल और दिल्ली की जनता का विनम्र भाव से आभार व्यक्त करता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘यूपी के रामपुर में भाजपा के जीत मिली. बिहार के उपचुनाव में प्रदर्शन आने वाले दिनों का संकेत हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल की जनता को यकीन दिलाया कि भले ही वे 1% वोट से पीछे रहे, लेकिन विकास के लिए 100% मौजूद रहेंगे और केंद्र सरकार के द्वारा जो भी बनेगा उसमें कभी कमी नहीं आने देंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘जनता के सामने नतमस्तक हूं. गुजरात की जनता का आभार. हिमाचल के मतदाता का भी बहुत बहुत आभारी. देश के उपचुनाव में मेहनत दिख रही है.’
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, ‘एक नई पार्टी गुजरात का आपमान करने के लिए आई. वह नई पार्टी क्या करती थी? उनके एक नेता पेपर लेकर आए और भविष्यवाणी करते थे कि गुजरात में सरकार उनकी पार्टी की आ रही है. ऐसा नेता जो जनता की आंखों में धूल झोंक ता हो उसे लोगों से माफी मांगनी चाहिए.’
नड्डा ने कहा, ‘भाजपा ने गुजरात में 52.5% वोट और 157 सीट हासिल की. तो वहीं कांग्रेस 41.4% से घटकर 27.3% प्रतिशत पर आ गई है. वंशवाद, परिवारवाद, अकर्मण्य नेता व गैर जिम्मेदारना विपक्ष के कारण कांग्रेस की ये हालत हुई है.’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ इस मूलमंत्र को लेकर जिस अथक प्रयास के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात और देश की जनता की सेवा की है उसका परिणाम हमें इस प्रचंड जीत में दिखाई देता है.
जेपी नड्डा ने कहा, ‘आज बहुत ऐतिहासिक दिन है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमें गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत हासिल हुई है.’
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘गुजरात की जनता, गुजरात के कार्यकर्ता व तमाम कार्यकर्ता जो हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में कार्यरत रहे, उन्हें मैं तहे दिल से बहुत-बहुत बधाई देता हूं और अभिनंदन करता हूं.’
गुजरात में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं. यहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनकी अगुवानी की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं.
इस बार चुनाव में कांग्रेस का प्रचार अभियान का जिम्मा मुख्यत: स्थानीय नेताओं के कंधों पर रहा और उन्होंने घर-घर जाकर वोट मांगे, वहीं पार्टी नेता राहुल गांधी इस बार भारत जोड़ो यात्रा के चलते चुनाव प्रचार से दूर रहे. 2017 के चुनाव में राहुल ने गुजरात में जमकर पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे थे. तब पार्टी ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी.
भाजपा के शासन वाले दोनों राज्यों में मतगणना के अब तक के रुझान दिखाते हैं कि गुजरात की 182 सीटों में से भाजपा 93 सीटों पर जीत चुकी है और 64 पर आगे है. भाजपा की कुल वोट प्रतिशत में करीब 53 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. वह 2002 में 127 सीट जीतने के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ सकती है जब नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री बने थे. इससे पहले 1985 में कांग्रेस ने राज्य में 149 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया था, जब माधव सिंह सोलंकी मुख्यमंत्री बने थे.