कांग्रेस मेरी कब्र खोदने का सपना देख रही...मैं गरीबों की जिंदगी सुधारने में व्यस्त- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज कर्नाटक के दौरे पर हैं. इस साल चुनावी राज्य की ये उनकी छठी यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में लगभग 16,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिल...और पढ़ें

LIVE बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे: PM मोदी मांडया में जनसभा में पहुंचे, गडकरी ने गिनाए काम
पीएम मोदी मांडया में जनसभा में पहुंच गए हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने भाषण में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देशन में कर्नाटक में 12,608 करोड़ रुपये की 6 नेशनल हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हो रहा है.

LIVE बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे: PM मोदी का मांडया में रोड शो
इस समय कर्नाटक के मांडया में PM मोदी रोड शो कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के मैसूर पहुंच गए हैं. पीएम कुछ देर बाद बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. यह एक्सप्रेसवे दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को 3 घंटे से घटाकर लगभग 75 मिनट कर देगा.

LIVE बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे: बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल-PM
PM मोदी ने कहा कि पूरे देश और दुनिया में सोशल मीडिया पर बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं. हर युवा चाहता है कि उसके इलाके में ऐसे एक्सप्रेसवे बनाए जाएं. इससे इलाके के विकास को मदद मिलेगी.

LIVE पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरा: PM के रोड शो में उमड़ी भीड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के मांडया में रोड शो किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ सड़कों के दोनों ओर लंबी कतारों में खड़ी रही और प्रधानमंत्री की गाड़ी पर फूलों की बारिश की. लोगों ने जयकारे भी लगाए. रोड शो के बाद, पीएम मोदी लगभग 16,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
#WATCH | Thousands of people line along the streets of Mandya to extend a warm welcome to PM Modi
PM will dedicate the Bengaluru-Mysuru Expressway to the nation and lay the foundation stone for Mysuru-Kushalnagar 4-lane highway here
(Source: DD) pic.twitter.com/yFUnZWOiq1
— ANI (@ANI) March 12, 2023
LIVE पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरा: कांग्रेस 'मोदी की कब्र खोदने' का सपना देख रही-PM
मांड्या में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ‘मोदी की कब्र खोदने’ का सपना देख रही है. कांग्रेस ‘मोदी की कब्र खोदने’ में व्यस्त है जबकि मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बनाने और गरीबों के जीवन को आसान बनाने में व्यस्त हैं.
#WATCH | Congress is dreaming of ‘digging a grave of Modi’. Congress is busy in ‘digging a grave of Modi’ while Modi is busy in building Bengaluru-Mysuru Expressway & easing the lives of poor: PM Modi in Mandya #KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/sCA140Xwex
— ANI (@ANI) March 12, 2023
LIVE पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरा: इथेनॉल से किसान की आय बढ़ेगी-PM
पीएम मोदी ने कहा कि हमने तय किया कि गन्ने से बनने वाले इथेनॉल का उत्पादन बढ़ाएंगे. यानी गन्ने की ज्यादा पैदावार होने पर उससे इथेनॉल बनाया जाएगा, इथेनॉल से किसान की आय सुनिश्चित की जाएगी.
LIVE पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरा: अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये दिए-PM
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में कई दशकों से सिंचाई के जो प्रोजेक्ट्स लटके थे, उसे भी तेजी से पूरा कर रहे हैं. इस साल बजट में केंद्र सरकार ने अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. इससे कर्नाटक के बड़े हिस्से में सिंचाई से जुड़ी परेशानियों का समाधान होने वाला है.
LIVE पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरा: भाजपा सरकार गरीब के पास जाकर सुविधाएं दे रही-PM
PM मोदी ने मांडया में कहा कि बीते 9 वर्षों में भाजपा सरकार की योजनाओं से करोड़ों गरीबों का जीवन आसान हुआ है. कांग्रेस के शासनकाल में गरीब को सुविधाओं के लिए सरकार के पास चक्कर लगाने पड़ते थे. अब भाजपा की सरकार गरीब के पास जाकर सुविधाएं दे रही है.
LIVE पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरा: मांडया के ढाई लाख से ज्यादा किसानों के खातों में पैसे भेजे गए-PM
PM मोदी ने कर्नाटक में कहा किसानों की छोटी छोटी समस्या दूर करके भी भाजपा उनकी समस्या का समाधान कर रही है. मांडया के भी ढाई लाख से ज्यादा किसानों के खातों में पैसे भेजे गए हैं.
LIVE पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरा: गरीब की मुश्किल कम करने का लगातार प्रयास किया-PM
PM मोदी ने कर्नाटक में कहा कि 2014 में जब आपने मुझे वोट देकर सेवा का मौका दिया तो देश में गरीब का दुख-दर्द समझने वाली संवेदनशील सरकार बनी. इसके बाद भाजपा की केंद्र सरकार ने पूरी ईमानदारी से गरीब की सेवा करने का प्रयास किया. गरीब के जीवन से मुश्किल कम करने का लगातार प्रयास किया.
LIVE पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरा: राज्य में गरीबों के लिए लाखों घर बनाए गए-PM
PM मोदी ने कर्नाटक में कहा कि पिछले नौ सालों में देश में गरीबों के लिए 3 करोड़ से अधिक घर बनाए गए. जिसके तहत कर्नाटक में लाखों घर बनाए गए. जल जीवन मिशन के तहत कर्नाटक में 40 लाख परिवारों को नल का पानी भी उपलब्ध कराया गया है.
LIVE पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरा: दुनिया कोविड से जूझ रही थी, तब भारत ने अपना इंफ्रास्ट्रक्चर बजट कई गुना बढ़ाया-PM
PM मोदी ने कर्नाटक में कहा कि आज सागरमाला और भारतमाला जैसी परियोजनाओं से कर्नाटक और देश बदल रहा है. जब दुनिया कोविड से जूझ रही थी, तब भारत ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर बजट को कई गुना बढ़ा दिया था.
LIVE पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरा: कांग्रेस को कभी गरीब के दुख-दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा- PM
PM मोदी ने कर्नाटक में कहा कि 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब के समय में उन्होंने गरीब आदमी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जो पैसा गरीब के विकास के लिए था, उसके हजारों करोड़ रुपए कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था. कांग्रेस को कभी गरीब के दुख-दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है.
LIVE बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे: कृष्ण राजा वाडियार और सर एम विश्वेश्वरैया इसी भूमि के पुत्र थे- PM
PM मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विजन की जब भी चर्चा होती है तो दो महान लोगों का नाम सामने आता है. कृष्ण राजा वाडियार और सर एम विश्वेश्वरैया इसी भूमि के पुत्र थे. उन्होंने देश को विचार और शक्ति दी. उन्होंने आपदा को अवसरों में बदल दिया.
LIVE बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे: कर्नाटक में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हाई-वे प्रोजेक्ट्स-PM
PM मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर अपने साथ सिर्फ सुविधा नहीं लाता… ये रोजगार लाता है, निवेश लाता है, कमाई के साधन लाता है. बीते वर्षों में सिर्फ कर्नाटक में ही हमने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हाई-वे से जुड़े प्रोजेक्ट्स में पूंजी निवेश किया है.
LIVE बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे: बेंगलुरु और मैसूर कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहर-PM
मांडया में पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु और मैसूर कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहर हैं. एक टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है तो दूसरा ट्रेडिशन के लिए. दोनों शहरों को तकनीक के माध्यम से जोड़ना काफी महत्वपूर्ण है. लंबे समय से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले लोग भारी ट्राफिक की शिकायत करते थे लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे से यह दूरी केवल एक घंटे में पूरी की जाएगी.
LIVE बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे: PM ने किया मैसूरु-कुशलनगर 4 लेन हाईवे का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मांडया में कहा कि आज मैसूरु-कुशलनगर 4 लेन हाईवे का भी शिलान्यास हुआ. यह सभी प्रोजेक्ट विकास के रास्ते में एक नई दिशा देंगे. इसके लिए आप सभी को बेहद बधाई. डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि आपके प्यार को हम ब्याज सहित चुकाए और तेज विकास करके चुकाएं. जिस परियोजना का आज शिलान्यास हुआ है यह उसी का एक हिस्सा है.
LIVE बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे: नितिन गडकरी ने गिनाई उपलब्धियां
मांडया में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे से बेंगलुरू से मैसूर का सफर एक घंटे में संभव हो सकेगा. बेंगलुरु में 17,000 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा जो मैसूर की सीधी यात्रा में मदद करेगा. इससे अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी. इन परियोजनाओं से रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी.
LIVE बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे: CM बोम्मई ने किया PM मोदी का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के मंड्या पहुंचे हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री यहां करोड़ों रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
LIVE पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरा: PM आज पुनर्निर्मित होसपेटे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे
पीएम मोदी आज कर्नाटक में होसपेटे रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे, जिसे हम्पी स्मारकों की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए होसपेटे रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है. पीएम मोदी ने होसपेटे के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इससे सांस्कृतिक जुड़ाव के साथ कनेक्टिविटी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.