हमने सैचुरेशन का रास्ता चुना अर्थात शत प्रतिशत लाभार्थी को लाभ पहुंचे. सरकार इस राह पर काम कर रही है.- राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली. संसद में हंगामा कर रहे विपक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने संसद में सरकार की कार्य करने की मंशा पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हमने सैचुरेशन का रास्ता चुना है अर्थात शत प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ पहुंचे. सरकार इस राह पर काम कर रही है. सैचुरेशन का मतलब होता है भेदभाव की सारी गुंजाइश को खत्म करना. यह तुष्टीकरण की आशंकाओं को भी खत्म कर देता है.
उन्होंने विकास पर बात करते हुए कहा कि कोई भी जब सरकार में आता है तो वह देश के लिए कुछ वादा करके आता है. लेकिन सिर्फ भावनाएं व्यक्त करने से बात नहीं बनती है. विकास की गति क्या है, विकास की नींव, दिशा, प्रयास और परिणाम क्या हैं यह बहुत मायने रखता है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता हमारे देश के नागरिक थे. इसलिए हमने 25 करोड़ से ज्यादा परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया. इसमें हमें नए इंफ्रास्ट्रक्चर पर धन खर्च करना पड़ा.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि 18,000 से ज़्यादा गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी. समयसीमा के साथ हमने उन 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाई. कांग्रेस को बार-बार देश नकार रहा है, लेकिन कांग्रेस और उसके साथी अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रहे हैं. लेकिन जनता इसे देख रही है और उनको हर मौके पर सजा भी दे रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि कल खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि मैं आता हूं वह तो आपने देखा लेकिन आप यह भी देखें कि वहां 1 करोड़, 70 लाख जनधन बैंक अकाउंट खुले हैं. सिर्फ कलबुर्गी में ही 8 लाख से ज्यादा जनधन खाते खुले हैं. इसे देखकर उनकी (मल्लिकार्जुन खड़गे) पीड़ा मैं समझ सकता हूं. अब आपको जनता ही नकार दे रही है तो आप उसका रोना यहां रो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Parliament session, PM Modi, Rajyasabha