होम /न्यूज /राष्ट्र /पीएम नरेंद्र मोदी ने किया बीजेपी कार्यालय विस्तार को लोकार्पित, इसमें रिसर्च सेंटर, गेस्‍ट हाउस भी

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया बीजेपी कार्यालय विस्तार को लोकार्पित, इसमें रिसर्च सेंटर, गेस्‍ट हाउस भी

भाजपा ने कार्यालय विस्‍तार का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. (फोटो- News18)

भाजपा ने कार्यालय विस्‍तार का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. (फोटो- News18)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को बीजेपी (BJP) केंद्रीय कार्यालय विस्तार को लोकार्पित किया, इ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. बीजेपी (BJP) केन्द्रीय कार्यालय विस्तार को भव्य स्वरूप प्रदान किया है जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को किया. ये पूरा परिसर 1 लाख 86 हज़ार वर्ग फ़ीट में बन कर तैयार हुआ है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में ये परिसर बन कर तैयार हुआ है. 2 एकड़ से ज़्यादा में बने इस परिसर में कुल 4 बिल्डिंग बनाई गई हैं. जिनमें पहली बिल्डिंग अत्याधुनिक रिसर्च सेंटर के लिए बनाई गई है. दूसरी बिल्डिंग गेस्ट हाउस और तीसरी बिल्डिंग आवासीय परिसर के नाम से बनाई गई है. चौथी और मुख्य बिल्डिंग में सभागार होंगे.

इस परिसर में बनाया गया रिसर्च सेंटर 7 मंज़िला बिल्डिंग में रहेगा. इसमें कुल 7 फ़्लोर बनाये गये हैं. हर फ़्लोर पर 32 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है यानि इस पूरे रिसर्च सेंटर में 224 लोग एक साथ बैठ कर रिसर्च का काम कर सकते हैं. इस रिसर्च सेंटर के माध्यम से बीजेपी राजनीतिक या अन्य क्षेत्र की गतिविधियों पर रिसर्च कर सकती है. ये रिसर्च सेंटर केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों की राजनीतिक, इतिहास और अन्य संबंधित विषयों पर भी रिसर्च करेगा. विदेशों में चल रहे राजनीति के अलग अलग पहलुओं के साथ साथ विरोधी राजनीतिक दलों के क्रियाकलापों के साथ साथ संबंधित नेताओं के ज्ञान, व्यवहार, मतदाताओं के रुझान इत्यादि पर इसमें काम किया जायेगा.

गेस्‍ट हाउस में 116 लोगों के एक साथ ठहरने की व्‍यवस्‍था
इस रिसर्च सेंटर के लिए एक्सपर्ट युवाओं को तरजीह दी जायेगी. इसके साथ ही दूसरी बिल्डिंग भी 7 मंज़िला बनाई गई है जिसको अतिथि गृह यानि गेस्ट हाउस बनाया गया है. इसमें बाहर से आने वाले दूसरे प्रदेशों के संगठन मंत्रियों या प्रमुख नेताओं के रूकने की व्यवस्था रहेगी. इसके पहले फ़्लोर पर 20 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है और बाक़ी के दूसरे फ़्लोर से लेकर सातवें फ़्लोर तक 16-16 लोगों के रूकने और ठहरने की व्यवस्था की गई है. कुल 116 लोग इस अतिथि गृह में एक साथ रूक सकते हैं.

आवासीय परिसर में प्रचारकों को रहने की जगह
तीसरी बिल्डिंग को आवासीय परिसर बनाया गया है. इसमें संघ के उन प्रचारकों को रहने की जगह दी गई है जो बीजेपी के संगठन मंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रद्युम्न कुमार को आवास दिया गया है. इसमें भी 7 फ़्लोर हैं. इसके 6 फ़्लोर पर 12 फ़्लैट बनाये गये हैं और 1 फ़्लोर पर 2 कॉन्फ़्रेंस हॉल बनाये गये हैं.

मुख्‍य भवन में सभागार और ग्राउंड फ्लोर पर आधुनिक जिम
मुख्य भवन यानि चौथी बिल्डिंग इन सभी में सबसे बड़ी बिल्डिंग हैं. इसमें सभागार बनाये गये हैं. इसके ग्राउंड फ़्लोर पर छोटे छोटे 3 सभागार बनाये हैं. जिसमें पहले सभागार की क्षमता 100 सीटों की हैं वहीं दूसरे और तीसरे सभागार में 72-72 सीट की क्षमता है. इसकी पहली मंज़िल पर मुख्य सभागार बनाया गया है जिसकी क्षमता 765 सीट की है. माना जा रहा है कि बीजेपी की दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी जैसी बड़ी और महत्वपूर्ण बैठकें इसी सभागार में आयोजित की जायेंगी. इसके अलावा एक बड़ा भोजनालय बनाया गया है और ख़ास बात ये है इस परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ भारत की मुहिम को भी ध्यान में रखते हुए इसके ग्राउंड फ़्लोर पर ही एक बड़ा अत्याधुनिक जिम भी बनाया गया है जिसमें योग की भी विशेष व्यवस्था रहेगी.

Tags: BJP, Pm narendra modi, पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें