प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर बीजेपी ने टीआरएस के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. तेलंगाना प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. लक्ष्मण 23 जून से सात जुलाई तक राज्यभर में ‘जन चैतन्य यात्रा’ का आयोजन कर रहे हैं. लक्ष्मण ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ जनमत बनाना और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताना है.
उन्होंने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 12 या 13 जुलाई को राज्य का दौरा करेंगे. राज्य में 17 लोकसभा सीटों में बीजेपी का लक्ष्य सिकंदराबाद समेत 15 पर जीत हासिल करना है. सिकंदराबाद से अभी केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय सांसद हैं. लक्ष्मण ने बताया कि वरिष्ठ पार्टी नेता राम माधव को पांच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है और नरेंद्र सिंह तोमर और मंगल पांडे को चार - चार निर्वाचन क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: इंदौर: पीएम मोदी की रैली की तैयारियों से संतुष्ट नहीं है मुख्य सचिव
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Narendra modi, Telangana