होम /न्यूज /राष्ट्र /'पैरों के नीचे जमीन नहीं है, लेकिन...', दुष्ययंत कुमार की कविता से PM नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर वार

'पैरों के नीचे जमीन नहीं है, लेकिन...', दुष्ययंत कुमार की कविता से PM नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शायराना अंदाज में किया विपक्ष पर हमला. (ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शायराना अंदाज में किया विपक्ष पर हमला. (ANI)

PM Narendra Modi Speech in Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शायराना अंजाद में विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने ष्ययंत ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों में हार्वर्ड स्टडी का बड़ा क्रेज है. एक नेता ने कहा था हार्वर्ड में स्टडी होगी. हार्वर्ड में स्टडी हो चुकी है. इस स्टडी का टॉपिक है ‘द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ कांग्रेस पार्टी’. उन्होंने दुष्ययंत कुमार की पंक्तियां पढ़ीं और कहा कि पैरों के नीचे जमीन नहीं है, लेकिन इन्हें यकीन नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष पहले ये तय करें कि भारत कमजोर हुआ है या मजबूत. पहले कहते हैं कि देश कमजोर हुआ है. फिर कहते हैं कि भारत दूसरे देशों पर दबाव बनाकर फैसले करवा रहा है. कुछ लोग अब भी अहंकार में जी रहे हैं. वे सोचते हैं कि मोदी को गाली देकर ही रास्ता निकलेगा.

प्रधानमंत्री ने कहा,’मोदी पर देशवासियों का ये भरोसा इनकी समझ के दायरे से बाहर है. ये ऐसे ही नहीं आया है. मोदी पर भरोसा अखबार और टीवी पर चेहरा दिखाकर नहीं आया है. देशवासियों के लिए, उज्ज्वल भविष्य के लिए जीवन खपा दिया है, पल-पल खपा दिया है. आपके गलीच आरोप को जनता कैसे स्वीकार करेगी.’

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए किया राहुल गांधी पर हमला

पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग हाल ही में लाल चौक पर तिरंगा फहराकर आए हैं, उन्होंने देखा होगा कि आज आप किस तरह बिना किसी बाधा के घूम-फिर सकते हैं. उन्होंने 90 के दशक को याद करते हुए कहा था कि मैं भी गया था. लाल चौक पर झंडा फहराने का संकल्प लेकर निकला था. तब आतंकियों ने विरोध में पोस्टर लगाए थे. तब हमने कहा था कि हम भी देखते हैं किसने अपनी मां का दूध पिया है जो हमें रोकेगा. हम बिना बुलेट प्रूफ जैकेट के आएंगे और तिरंगा फहराएंगे. फैसला लाल चौक पर होगा.’

ये भी पढ़ें:  ‘लाल किले से इज्जत घर की बात कही तो उड़ाया मजाक’, लोकसभा में PM नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर हमला

पीएम मोदी ने कहा, ‘किसी ने तब कहा था कि जब गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया जाता है तब आयुध का प्रदर्शन होता है, सलामी दी जाती है. हमने कहा था कि हम जब तिरंगा फहरा रहे हैं, दुश्मन देश का बारूद भी हमें सलामी दे रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग तिरंगे को शांति के लिए खतरा बताते थे, वे भी आज तिरंगा यात्रा में शरीक हो रहे हैं. आज श्रीनगर में सिनेमाहॉल चल रहे हैं और हाउसफुल चल रहे हैं.’

Tags: Budget session, Congress, Parliament, Pm narendra modi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें