नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मणिपुर (Manipur) के 50वें स्थापना दिवस पर राज्य की जनता को बधाई दी. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि मणिपुर में बुनियादी पहुंचने में दशकों का समय लग गया. इस दौरान उन्होंने खेल प्रतिभाओं को लेकर कहा कि ‘बेटे-बेटियों का जज्बा’ देखकर देश को गर्व होता है. मणिपुर के अलावा त्रिपुरा और मेघालय भी अपना 50वां स्थापना दिवस मना रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने भी राज्यों को इस मौके पर बधाई दी थी.
पीएम मोदी ने शुक्रवार को मणिपुर में शांति पर बात की. उन्होंने कहा, ‘मणिपुर शांति डिज़र्व करता है, बंद-ब्लॉकेड से मुक्ति डिज़र्व करता है. ये एक बहुत बड़ी आकांक्षा मणिपुरवासियों की रही है.’ उन्होंने राज्य में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व की भी तारीफ. राज्य में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में मतदान होना है.
पीएम ने कहा, ‘नॉर्थ ईस्ट को एक्ट ईस्ट पॉलिसी का सेंटर बनाने के जिस विजन को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, उसमें मणिपुर की भूमिका अहम है. आपको पहली पैसेंजर ट्रेन के लिए 50 साल का इंतज़ार करना पड़ा. इतने दशकों बाद रेल का इंजन मणिपुर पहुंचा है, यही डबल इंजन की सरकार का कमाल है.’ उन्होंने बताया कि राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम तेजी से जारी है. उन्होंने कहा, ‘आज हजारों रुपये की कनेक्टिविटी के प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम किया जा रहा है.’
पीएम मोदी ने राज्य के लोगों से विकास की राह पर लगातार चलने की अपील की. उन्होंने कहा, ’50 वर्ष की यात्रा के बाद आज मणिपुर एक अहम पड़ाव पर खड़ा है. मणिपुर ने तेज विकास की तरफ सफर शुरू कर दिया है. जो रुकावटें थी वो अब हट गई हैं, यहां से अब हमें पीछे मुड़कर नहीं देखना है.’ उन्होंने कहा, ‘जिन ताकतों ने लंबे समय तक मणिपुर के विकास को रोके रखा, उनको फिर सिर उठाने का अवसर ना मिले, ये हमें याद रखना है.’
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, ‘मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के लोगों को उनके स्थापना दिवस की बधाई. ये राज्य भारत के विकास में बेहतर योगदान दे रहे हैं. इनकी लगातार प्रगति की प्रार्थना करता हूं.’ खास बात है कि नॉर्थ-ईस्टर्न एरियाज (री-ऑर्गेनाइजेशन) एक्ट, 1971 के तहत त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय को 21 जनवरी 1972 में पूर्व राज्य का दर्जा मिला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Manipur, Pm narendra modi, Ramnath kovind