नई दिल्ली. पूरा देश आज यानी रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti) की 125वीं जयंती या पराक्रम दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण रविवार को करेंगे. उन्होंने घोषणा की थी कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) की प्रतिमा लगाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को जयंती के मौके पर नेताजी को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उनके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, ‘सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि.’ पीएम मोदी ने हाल ही में कहा था कि देश के महान सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति आभार के प्रतीक के रूप में इंडिया गेट पर उनकी ग्रेनाइट की एक प्रतिमा लगाई जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब तक नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती, तब तक उस स्थान पर उनकी एक होलोग्राम प्रतिमा वहां लगाई जाएगी.
सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।
I bow to Netaji Subhas Chandra Bose on his Jayanti. Every Indian is proud of his monumental contribution to our nation. pic.twitter.com/Ska0u301Nv
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2022
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें याद किया है. राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भारत कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता है. स्वतंत्र भारत ‘आजाद हिंद’ के विचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए उनकी ओर से उठाए गए साहसी कदम उन्हें एक राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं. उनके आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.’
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने टि्ववर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं.’
आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ।
उन्होंने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी।
मातृभूमि के लिए उनका अद्वितीय त्याग, तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा। pic.twitter.com/cTepfFE6pN
— Amit Shah (@AmitShah) January 23, 2022
उन्होंने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी. मातृभूमि के लिए उनका अद्वितीय त्याग, तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा.’
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी ने भारत की स्वतंत्रता में नेताजी के अतुलनीय योगदान को चिरस्मरणीय बनाए रखने हेतु उनकी जयंती को देशभर में ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का अभिनव कार्य किया है. यह आने वाली पीढ़ियों में नेताजी के ओजस्वी विचारों व आदर्शों को सींचने का काम करेगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Narendra modi, Netaji subhas chandra bose