होम /न्यूज /राष्ट्र /पीएम मोदी ने गोलकीपर श्रीजेश को सराहा, थरूर बोले- तारीफ ने केरल वासियों का दिल खुश कर दिया

पीएम मोदी ने गोलकीपर श्रीजेश को सराहा, थरूर बोले- तारीफ ने केरल वासियों का दिल खुश कर दिया

Tokyo Olympics: श्रीजेश ने भारतीय हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में  कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.  (Instagram)

Tokyo Olympics: श्रीजेश ने भारतीय हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. (Instagram)

Tokyo Olympics 2020: भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक (Bronze Medal) अपने नाम किया. भारत की तरफ से सिमरनजीत सि ...अधिक पढ़ें

    तिरुवनंतपुरम. टोक्यो ओलंपिक्स में जर्मनी (India vs Germany) के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय पुरुष हॉकी (Indian Men Hockey) टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) के प्रदर्शन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सराहा था. इसके बाद तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सासंद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा है कि पीएम की तरफ से की गई तारीफ ने केरल वासियों का दिल खुश कर दिया है. भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक्स में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया था.

    थरूर ने लिखा, ‘श्रीजेश के लिए की गई प्रधानमंत्रीजी की प्रशंसा ने सभी केरल वासियों का दिल खुश कर दिया है. यह याद दिलाता है कि जो हमलों से देश की हितों की रक्षा करता है और मुश्किलों से बचाता है, वह भी उतना ही जरूरी होता है, जो आक्रमण करता है, दूसरे के खिलाफ गोल करता है.’ पीएम मोदी ने लिखा था, ‘पूरे टूर्नामेंट और अंतिम पलों में भी कमाल का प्रदर्शन. शाबाश! श्रीजेश आपके सेव ने भारत को पदक दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है. आपको बधाई और शुभकामनाएं.’

    यह भी पढ़ें: Major Dhyan Chand Khel Ratna Award: अब मेजर ध्यानचंद के नाम से जाना जाएगा राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड, पीएम मोदी ने किया ऐलान

    " isDesktop="true" id="3683808" >

    भारतीय टीम ने बनाया था इतिहास
    1980 के मॉस्को गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने का बाद यह पहला मौका था जब भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. भारत की तरफ से सिमरनजीत सिंह ने दो गोल किये. जबकि, हार्दिक सिंह, हरमनप्रीत सिंह और रुपिंदर पाल सिंह ने भी एक-एक गोल किया. जर्मनी की तरफ से तिमूर ओराज ने पहला गोल किया था. इसके बाद निकलास वेलन, बेनेडिक्ट फर्क और लूकस विंडफीडर ने भी स्कोर किए.

    हालांकि, मैच के अंतिम पलों में पीआर श्रीजेश ने पेनाल्टी कॉर्नर बचाकर देश की जीत सुनिश्चित कर दी थी. पीएम मोदी ने पुरुष टीम के लिए लिखा था, ‘ऐतिहासिक! एक दिन जो हर भारतीय की याद में अंकित होगा. हमारी पुरुष हॉकी टीम को घर पर ब्रॉन्ज मेडल लाने के लिए बधाई. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने पूरे राष्ट्र और खासकर युवाओं की कल्पना पर असर छोड़ा है. हमारी हॉकी की टीम पर भारत को गर्व है.’

    शुक्रवार को कांस्य पदक के लिए खेले गए महिला हॉकी मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ब्रिटेन ने 4-3 के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया था. इसपर पीएम मोदी ने कहा था, ‘इस टीम पर गर्व है. टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में हमारी महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन को हम हमेशा याद रखेंगे. हम महिला हॉकी में बेहद करीब से पदक चूक गए, लेकिन यह टीम नए भारत की भावना को दिखाती है. टोक्यो ओलंपिक्स में उनकी सफलता और बेटियों को हॉकी उठाने के लिए प्रेरित करेगी.’

    Tags: India Hockey Team, India vs Germany, Olympics, Pm narendra modi, PR Sreejesh, SHASHI THAROOR

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें