पीएम नरेंद्र मोदी और किंग चार्ल्स ने कॉमनवेल्थ देशों के कामों को मजबूत करने पर चर्चा की. ( फोटो-News18)
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III से टेलीफोन पर बातचीत की. यूके के किंग का पद संभालने के बाद चार्ल्स III के साथ प्रधानमंत्री की यह पहली बातचीत थी. फोन कॉल के दौरान, आपसी हित के कई विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें जलवायु कार्रवाई, जैव विविधता का संरक्षण, ऊर्जा-संक्रमण के वित्तपोषण के लिए अभिनव समाधान आदि शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने इन मुद्दों पर किंग चार्ल्स की स्थायी रुचि और वकालत के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की.
प्रधानमंत्री ने किंग चार्ल्स को डिजिटल सार्वजनिक वस्तुओं के प्रचार-प्रसार सहित जी20 अध्यक्षता के लिए भारत की प्राथमिकताओं के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने मिशन लाइफ-लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट की प्रासंगिकता के बारे में भी बताया, जिसके जरिए भारत पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी जीवन शैली को बढ़ावा देना चाहता है.
कॉमनवेल्थ नेशंस और इसके कामकाज को और अधिक मजबूत करने पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किंग चार्ल्स ने कॉमनवेल्थ नेशंस और इसके कामकाज को और अधिक मजबूत करने के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. उन्होंने दोनों देशों के बीच ‘जीवित पुल’ के रूप में कार्य करने और द्विपक्षीय संबंधों को समृद्ध करने में यूके में भारतीय समुदाय की भूमिका की भी सराहना की. टेलीफोन पर चर्चा के बाद, पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, महामहिम किंग चार्ल्स III के साथ पर्यावरण संरक्षण, जलवायु लचीलापन और राष्ट्रमंडल सहित आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करना खुशी की बात थी. साथ ही भारत की G20 अध्यक्षता की प्राथमिकताओं और मिशन LiFE की क्षमता पर भी चर्चा की.
.
Tags: Britain, Pm narendra modi, Prince charles
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!