होम /न्यूज /राष्ट्र /Mann Ki Baat: PM नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का आज 99वां एपिसोड, सुबह 11 बजे करेंगे देश से संवाद

Mann Ki Baat: PM नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का आज 99वां एपिसोड, सुबह 11 बजे करेंगे देश से संवाद

PM नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ प्रोग्राम के जरिये फिर देश से संवाद करेंगे. (twitter.com/mannkibaat)

PM नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ प्रोग्राम के जरिये फिर देश से संवाद करेंगे. (twitter.com/mannkibaat)

PM Narendra Modi 99th Edition of Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 99वां ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

PM मोदी आज अपने 'मन की बात' प्रोग्राम के जरिये देश को संबोधित करेंगे.
PM मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का ये 99वां एपिसोड है.
मन की बात 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के अवसर पर शुरू किया गया था.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को इस साल के अपने तीसरे ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) प्रोग्राम के जरिये देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 99वां एपिसोड आज सुबह 11 बजे प्रसारित होगा. 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के अवसर पर शुरू किया गया यह कार्यक्रम अब तक अपने 98 एपिसोड पूरे कर चुका है. पीएम मोदी का आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम 26 फरवरी को प्रसारित हुआ था. मन की बात हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाला मासिक संबोधन है, जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से संवाद करते हैं.

पीएम मोदी का ‘मन की बात’ शो ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क के साथ-साथ आकाशवाणी समाचार वेबसाइट और न्यूजऑनएयर मोबाइल ऐप पर प्रसारित होगा. इसका सीधा प्रसारण सूचना और प्रसारण मंत्रालय, आकाशवाणी समाचार, डीडी समाचार, पीएमओ और यूट्यूब चैनलों पर भी किया जाएगा. इसके हिंदी प्रसारण के बाद आकाशवाणी क्षेत्रीय भाषाओं में भी इस कार्यक्रम का प्रसारण करेगा. ‘मन की बात’ के पिछले एपिसोड में पीएम मोदी ने ‘एकता दिवस’ स्पेशल के तीन प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा करते हुए कई विषयों पर बात की. उन्होंने प्लास्टिक की थैलियों को हटाने और पश्चिम बंगाल के बांसबेरिया में ‘त्रिवेणी कुंभ महोत्सव’ के पुनरुद्धार सहित विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की.

Mann Ki Baat: PM मोदी के ‘मन की बात’ का 100वां एप‍िसोड सुनेगी दुन‍िया, BJP ने बनाया ये बड़ा प्‍लान

बहरहाल ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को पूरा होगा. भारत में हो रहे बदलावों पर इस कार्यक्रम के असर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ऑल इंडिया रेडियो ने 15 मार्च से सौवें एपिसोड के पहले एक अनूठा अभियान शुरू किया है. ये अभियान अब तक मन की बात के एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हाइलाइट किए गए 100 पहचाने गए विषयों को सामने लाएगा. मन की बात के हर एपिसोड से संबंधित प्रधानमंत्री मोदी के साउंड बाइट्स सभी बुलेटिनों और आकाशवाणी नेटवर्क के अन्य कार्यक्रमों में प्रसारित किए जाएंगे. यह अभियान 15 मार्च से ऑन-एयर हुआ है और 100वें एपिसोड से एक दिन पहले 29 अप्रैल को खत्म होगा.

Tags: Mann Ki Baat, Narendra modi, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, PM Narendra Modi Speech

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें