आज भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. (twitter.com/BJP4India)
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज भोपाल में सेना के कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस-2023 (Combined Commanders Conference) को सुबह 10 बजे संबोधित करेंगे. इसके बाद PM मोदी भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से राज्य की पहली भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. आज सुबह 8.05 बजे दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से PM मोदी रवाना होंगे और सुबह 9.25 बजे भोपाल एयरपोर्ट (स्टेट हेंगर) पहुंचेगे. सुबह 9.30 बजे स्टेट हेंगर से हेलिकॉप्टर से 9.50 बजे लाल परेड मैदान पर उतरेंगे. सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में PM नरेंद्र मोदी कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे.
सेना के इस संयुक्त सम्मेलन में मीडिया को मौजूद रहने की इजाजत नहीं दी गई है. सेना के कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस-2023 में भाषण देने के बाद दोपहर तीन बजे रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक चलने वाली देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को PM मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. दोपहर 3.35 पर बीयू परिसर के हैलिपेड से PM नरेंद्र मोदी भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे. इसके बाद शाम 4.10 बजे PM नरेंद्र मोदी दिल्ली वापस लौट जाएंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी कल भोपाल में, इंदौर हादसे की वजह से रोड-शो रद्द, जानें उनका मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
गौरतलब है कि सैन्य कमांडरों का तीन दिनों का सम्मेलन 30 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक ‘तैयार, पुनरुत्थान, प्रासंगिक’ (Ready, Resurgent, Relevant) थीम पर आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई पहलुओं पर विचार-विमर्श हो रहा है. सेनाओं में तालमेल बढ़ाने और एकजुट होकर काम करने के लिए थियेटर प्रारूप को आगे बढ़ाने का मुद्दा भी इनमें शामिल है. सेनाओं के सभी अंगों की तैयारी और ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने की दिशा में रक्षा क्षेत्र में हुई प्रगति की भी समीक्षा की जा रही. इस सम्मेलन में तीनों सेनाओं के कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.
.
Tags: Bhopal, Indian Armed Forces, Pm narendra modi, Vande bharat train
39 ब्रिज, 6 इंटरचेंज और फ्लाईओवर, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे में कई खूबियां, यात्रियों का टाइम और पैसा दोनों बचा
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक