28 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो की चालक रहित ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

28 दिसंबर को प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो की चालक रहित ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. (सांकेतिक फोटो)
Delhi Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन तक चलने वाली 37 किमी लंबी मजेंटा लाइन (Delhi Metro Magenta Line) देश की पहली ऑटोमेटेड ड्राइवरलेस ट्रेन सर्विस का उद्घाटन करेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated: December 24, 2020, 7:45 PM IST
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 28 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन (Driverless Metro Train) को हरी झंडी दिखाएंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी. डीएमआरसी (DMRC) ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन तक चलने वाली 37 किमी लंबी मजेंटा लाइन (Delhi Metro Magenta Line) देश की पहली ऑटोमेटेड ड्राइवरलेस ट्रेन सर्विस का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी इसके साथ ही नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 तक चलने वाली 23 किमी की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Delhi Metro Airport Express Line) की यात्रा के लिए पूरी तरह से परिचालित राष्ट्रीय सामान्य गतिशीलता कार्ड (NCMC) भी जारी करेंगे. इस संबंध में कुछ दिन पहले आधिकारिक सूत्र ने जानकारी दी थी कि, "हमारे देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन रवाना होने के लिए तैयार है. हमने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है."
ये भी पढ़ें- दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने 25 दिसंबर, 2002 को अपने व्यावसायिक संचालन की शुरुआत की थी, जिसके एक दिन पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihar Vajpayee) ने डीएमआरसी के शाहदरा (Shahadara) से तीस हजारी (Tis Hazari) तक 8.2 किलोमीटर लंबे पहले खंड का उद्घाटन किया था, जिसमें सिर्फ छह स्टेशन थे. डीएमआरसी की अब 242 स्टेशनों के साथ 10 लाइनें हैं और हर दिन दिल्ली मेट्रो में औसतन 26 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं.
दिल्ली मेट्रो के संचालन के 18 साल पूरे हो गए हैं. देश के सबसे व्यस्ततम मेट्रो कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो तीन राज्यों हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से गुजरती है. दिल्ली मेट्रो देश की सबसे बड़ी और देश की दूसरी सबसे पुरानी मेट्रो है.
प्रधानमंत्री मोदी इसके साथ ही नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 तक चलने वाली 23 किमी की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Delhi Metro Airport Express Line) की यात्रा के लिए पूरी तरह से परिचालित राष्ट्रीय सामान्य गतिशीलता कार्ड (NCMC) भी जारी करेंगे. इस संबंध में कुछ दिन पहले आधिकारिक सूत्र ने जानकारी दी थी कि, "हमारे देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन रवाना होने के लिए तैयार है. हमने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है."
ये भी पढ़ें- दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने 25 दिसंबर, 2002 को अपने व्यावसायिक संचालन की शुरुआत की थी, जिसके एक दिन पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihar Vajpayee) ने डीएमआरसी के शाहदरा (Shahadara) से तीस हजारी (Tis Hazari) तक 8.2 किलोमीटर लंबे पहले खंड का उद्घाटन किया था, जिसमें सिर्फ छह स्टेशन थे. डीएमआरसी की अब 242 स्टेशनों के साथ 10 लाइनें हैं और हर दिन दिल्ली मेट्रो में औसतन 26 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं.
दिल्ली मेट्रो के संचालन के 18 साल पूरे हो गए हैं. देश के सबसे व्यस्ततम मेट्रो कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो तीन राज्यों हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से गुजरती है. दिल्ली मेट्रो देश की सबसे बड़ी और देश की दूसरी सबसे पुरानी मेट्रो है.