मोदी सरकार के कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट से पहले मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई. (पीटीआई फाइल फोटो)
नई दिल्ली. बजट सत्र (Budget Sesssion) से पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता मे काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक (Council of Ministers Meeting) हुई. इस बैठक में मोदी सरकार के सभी मंत्रियों ने भाग लिया. बैठक में पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को नसीहत दी कि केंद्र सरकार के काम-काज को आम लोगो तक पंहुचाई जाए. पीएम ने सभी मंत्रियों से कहा कि सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाया जाए और खुद के मंत्रालय के कामकाज का भी जमकर प्रचार किए जाएं. प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को नसीहत दी है की सोशल मीडिया के जरिये केंद्र के मंत्री अपने मंत्रालय के कामकाज की जानकारी लोगों तक पहुचाएं.
प्रधानमंत्री ने G20 के कार्यक्रम (G-20 Programme) का भी जमकर प्रचार करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि G20 की अध्यक्षता भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है इस बात को लोगों तक पहुंचाई जाए. इसको लेकर तय कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और उसका प्रचार भी होना चाहिए. पीएम ने काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में देश के सामाजिक, सांस्कृतिक उपलब्धियों का भी प्रचार करने को कहा है. पीएम ने इस बात पर जोर दिया की गरीब कल्याण योजनाओं की उपलब्धियों को लोगों तक बेहतर ढंग से पहुंचाया जाना चाहिए.
सूत्रों के मुताबिक मंत्रिपरिषद की बैठक में कैबिनेट सेक्रेटेरी ने 2014 से लेकर अभी तक मोदी सरकार के योजनाओं और सभी फ़ैसलों की प्रेज़ेंटेशन दीं. सूचना प्रसारण सचिव ने सोशल मीडिया के ज़रिए कैसे सरकार के कामकाज का और फ़ैसलों का प्रचार प्रसार कैसे किया जाए इस पर प्रेज़ेंटेशन दी.
डीईपीटी सचिव ने सभी अभी तक की सभी योजनाओं की जानकारी दीं योजनाओं और परियोजनाओं का अपडेट दिया कि काम कहां तक पहुंचा है और परियोजना कब पूरी होंगी .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Budget session, Pm narendra modi