संसद में अपनी बात रखते किरेन रिजिजू (ANI)
नई दिल्ली. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के विचार और हृदय गंगा की तरह पवित्र है और रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने सरकार और निर्वाचित प्रतिनिधियों में जनता के विश्वास को फिर से स्थापित किया. किरेन रिजिजू ने कहा कि 2014 से पहले अखबारों में रोजाना नए-नए घोटाले सामने आ रहे थे और लोगों का नेताओं पर से भरोसा उठ रहा था.
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कल राहुल गांधी ने एक तस्वीर दिखाई थी, अब तस्वीरों की बात है तो हम भी एक तस्वीर दिखा देते हैं. रिजिजू ने जो तस्वीर दिखाई, उसमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ रॉबर्ट वाड्रा दिखाई दे रहे थे. कानून मंत्री रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा में 20 साल हो गए हैं, लेकिन वे अनर्गल बातें कर रहे हैं, उन्होंने अभी तक कुछ सीखा नहीं. राहुल गांधी हवाई जहाज की बात कर रहे हैं तो वे खुद बताएं कि वह खुद हमेशा जीएमआर के जहाज से ही क्यों चलते हैं?
भाजपा और कांग्रेस राजनीतिक दल हैं, हम कोई एयरलाइन कंपनी नहीं हैं
रिजिजू ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या आपके पास मेरे सवालों का कोई जवाब है. रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी को समझना चाहिए कि भाजपा और कांग्रेस राजनीतिक दल हैं, हम कोई एयरलाइन कंपनी नहीं हैं. ऐसे में जब चुनाव प्रचार या कोई अन्य काम होगा तो हमें एयरलाइन कंपनी से ही प्लेन लेना पड़ेगा. लोकसभा में बिना किसी प्रणाण के कोई आरोप नहीं लगाना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress leader Rahul Gandhi, Kiren rijiju, Pm narendra modi
महेश भट्ट ने फेंकी चप्पल, अपनी ही फिल्म के प्रीमियर से भगाई गईं 'पंगा क्वीन', कंगना रनौत से जुड़े हैं ये 10 बड़े विवाद
Navratri : मां दुर्गा को बहुत प्रिय हैं ये फूल, मनोकामना पूरी करेंगी देवी अगर हर दिन के हिसाब से चढ़ाएं पुष्प?
'शाकुंतलम' के लिए देव मोहन नहीं, ये एक्टर था पहली पसंद, सामंथा संग रोमांस को नहीं था कोई तैयार फिर...