गुजरात के राजकोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जून को रोड शो और सभा को संबोधित करने वाले हैं. मोदी के प्रोग्राम से पहले सभा स्थल के नजदीक 4 जहरीले सांपों को पकड़ा गया है. मोदी राजकोट एयरपोर्ट से आजी डेम तक रोड शो करेंगे और आजी डेम साइट पर सभा को संबोधित करेंगे. सभा स्थल के पास की जगह से एक दो नहीं बल्कि 4 सांप पकड़े गए हैं. पांचवा सांप भी था, लेकिन वो वहां से भाग गया. जब सभा स्थल के पास चेकिंग हो रही थी तो एक सांप नजर आया. तभी सांप पकड़ने वालों को बुलाया गया और देखते ही देखते एक साथ पांच सांप नजर आए. चार सांप तो पकड़ लिए गए मगर एक सांप भाग गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 27, 2017, 12:51 IST