इससे पहले आतंकियों ने श्रीनगर में भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया था.
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस की कार्रवाई से घबराए आतंकी अब उन्हें ही निशाना बनाने में लगे हुए हैं. शुक्रवार को आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के वानपोह में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की. इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, घायल पुलिसकर्मी ने अस्पताल के रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस मामले पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है.
कुलगाम से पहले श्रीनगर के खानयार इलाके में रविवार को अज्ञात आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर हमला कर दिया था. इस हमले में पुलिस निरीक्षक अरशद को कई गोलियां लगीं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की गई थी. हालांकि आतंकी पकड़ में नहीं आए थे.
पहले बीएसएफ के काफिले को बनाया था निशाना
बता दें कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था. हालांकि इस हमले में किसी को कोई चोट नहीं आई थी, लेकिन हमलावरों को जवानों ने धर दबोचा था. इस साल मार्च में केंद्र सरकार ने कहा था कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं की संख्या में काफी कमी आई है.
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में तत्कालीन गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा था कि सरकार ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है और सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने और सख्त करने जैसे विभिन्न उपाय किए हैं और राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ सख्ती अपनाई गई है.
.
Tags: Jammu kashmir, Jammu kashmir news, Kulgam
WTC Final: एक दो नहीं भारत की जीत में 5 कंगारू खिलाड़ी हैं रोड़ा, अकेले मैच जिताने का रखते हैं हुनर, प्रदर्शन लाजवाब
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final की प्लेइंग XI में 7 नाम तय, बाकी 4 जगह के लिए जबरदस्त टक्कर, किसकी होगी एंट्री
ड्राई फ्रूट में सबका 'बाप' है यह गोल दाना, काजू-पिस्ता भी फेल, हार्ट अटैक का दूर-दूर तक नहीं रहता खतरा