होम /न्यूज /राष्ट्र /पुलवामा हमले पर राहुल के ट्वीट पर मचा सियासी घमासान, बीजेपी बोली कांग्रेस पाकिस्तान को देना चाहती है क्लीन चिट

पुलवामा हमले पर राहुल के ट्वीट पर मचा सियासी घमासान, बीजेपी बोली कांग्रेस पाकिस्तान को देना चाहती है क्लीन चिट

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता राहुल राहुल (Rahul Gandhi) गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) से सवाल प ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा (Pulwama) में पिछले साल 14 फरवरी को हुए हमले की बरसी पर कांग्रेस (Congress) के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्वीट ने सियासी भूचाल ला दिया है. राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) से सवाल पूछा है कि इस हमले से किसे फायदा हुआ? राहुल गांधी के इस सवाल पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है और कहा है कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं.

    राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा, 'क्या श्री गांधी को लगता है कि पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं है? आप उन्हें क्लीन चिट देने पर जोर क्यों दे रहे हैं? क्या आपने भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा बालाकोट में आतंकवादियों पर की कार्रवाई को नहीं देखा? क्या आप निराश हैं कि भारत ने कठोर कार्रवाई की?'




    केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. देश के सम्मान, देश की सुरक्षा और देश की तरक्की कुछ लोगों को हजम नहीं होती है. कुछ लोग सुरक्षाबलों के मनोबल को गिराने में लगे रहते हैं. आज फिर वही हो रहा है. राहुल गांधी पाकिस्तान के सुर में सुर मिला रहे हैं. वहां से सबूत मांगे जाते हैं और यहां से सवाल पूछे जाते हैं.'

    इसे भी पढ़ें :- पुलवामा हमला : 12 दिन बाद भारत ने लिया था बदला, ऐसे बनी थी एयरस्ट्राइक की योजना

    गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हमले में हुई सुरक्षा चूक पर भी केंद्र सरकार से सवाल पूछा है. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले से किसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ?, पुलवामा आतंकी हमले को लेकर हुई जांच से क्या निकला? और सुरक्षा में चूक के लिए मोदी सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई?

    इसे भी पढ़ें :- राहुल गांधी ने पूछे सवाल- पुलवामा हमले से किसे हुआ फायदा, केंद्र सरकार ने सुरक्षा चूक में किसकी जवाबदेही की तय

    Tags: Jammu, Jammu and kashmir, Mukhtar abbas naqvi, Pakistan, Pulwama attack, Rahul gandhi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें