Porbandar Assembly Election Result 2022: पोरबंदर सीट पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है. (NEWS 18 HINDI)
Porbandar, Gujarat Assembly Election Result 2022 Live Update: पोरबंदर विधानसभा सीट (Porbandar Assembly Seat) कांग्रेस (Congress) ने जीत लिया है. कांग्रेस के अर्जुन भाई देवा भाई मोढवाडिया (Arjun Bhai Deva Bhai Modhwadia) ने बीजेपी के बाबूभाई भीमभाई बोखरिया (Babubhai Bhimabhai Bokhiriya) को 8181 मतों के अंतर से हरा दिया है. आदमी पार्टी ने इस सीट पर जीवन जुंगी (Jivan Jungi) को उतारा था. सपा ने रमेशभाई राजाभाई डाकी उम्मीदवार थे.
इस सीट पर शुरुआती रुझान में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में पोरबंदर विधानसभा सीट (Porbandar Assembly Seat) काफी अहम है. इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से लड़ रही है. पोरबंदर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस बारी-बारी से चुनाव जीतते रहे हैं. लेकिनहालांकि इस बार गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री ने राजनीतिक समीकरण बदल कर रख दिए हैं.
कांग्रेस को मिली जीत
पोरबंदर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपने पुराने उम्मीदवारों को उतारा है. बीजेपी ने इस सीट से दो बार जीत हासिल कर चुके बाबुभाई भीमाभाई बोखिरिया (Babubhai Bhima bhai Bokhiria) को मैदान में उतारा है. तो वहीं
एक दशक से जीत रही है बीजेपी-
पोरबंदर संसदीय क्षेत्र की इस विधानसभा सीट पर साल 2017 और 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बाबुभाई भीमाभाई बोखिरिया ने जीत का परचम लहराया था. 2017 के चुनाव में बोखिरिया को कुल 72,430 वोट हासिल हुए थे. उन्होंने मात्र 1855 वोट से जीत दर्ज की थी.
पोरबंदर विधानसभा सीट पर 50 प्रतिशत मतदाता महिलाएं हैं-
पोरबंदर विधानसभा सीट पर 2022 में कुल मतदाताओं की संख्या 266061 है. कुल मतदाताओं में महिलाओं मतदाता की संख्या 130550 है जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 135505 है. वहीं इस सीट पर अन्य मतदाताओं (Transgenders Voters) की संख्या 6 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly Election Result 2022, Gujarat Elections
बच्चे नहीं देख सकते निर्वस्त्र पुतले, बिना अंडरवियर पहने निकलने पर होती है जेल! विचित्र हैं देशों के ये नियम
रेतीले धोरों में राजसी वैभव: धरती पर उतरे चांद-तारे, शादी देख दंग रह गए लोग, यादें संजोते रहे
Valentine Week 2023: वैलेंटाइन वीक में पार्टनर संग घूमने के लिए जबलपुर में ये जगह हैं परफेक्ट और खूबसूरत