मुंबई कांग्रेस की तरफ से ये पोस्टर लगाए गए हैं.
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी से गले मिलना अब भी सुर्खियों में हैं. बीजेपी जहां इसे संसदीय मर्यादा के खिलाफ बता कर आलोचना कर रही है, वहीं कांग्रेस इसे प्यार का संदेश बताकर आगामी चुनावों में भुनाने की कोशिश में है. इसी की एक बानगी मुंबई के अंधेरी में दिखी, जहां कांग्रेस ने राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी से गले मिलने का पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में लिखा है, 'नफरत से नहीं, प्यार से जीतेंगे.'
बताया जा रहा है कि मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सांसद संजय निरुपम ने ये पोस्टर छपवाने के निर्देश दिए थे. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी यह पोस्टर शेयर किया है.
नफ़रत से नहीं प्यार से जीतेंगे।#RahulHugsModi #IAmCongress pic.twitter.com/Jj2edMgid5
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) July 21, 2018
The point of yesterday’s debate in Parliament..
PM uses Hate, Fear and Anger in the hearts of some of our people to build his narrative.
We are going to prove that Love and Compassion in the hearts of all Indians, is the only way to build a nation.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 21, 2018
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Mumbai, Narendra modi, Rahul gandhi