होम /न्यूज /राष्ट्र /प्रतीक गांधी को मुंबई पुलिस ने पकड़कर गोदाम में किया बंद, एक्टर ने सुनाई आपबीती, जानें पूरा मामला

प्रतीक गांधी को मुंबई पुलिस ने पकड़कर गोदाम में किया बंद, एक्टर ने सुनाई आपबीती, जानें पूरा मामला

प्रतीक गांधी ने रविवार को हुए अपने बुरे अनुभवों को शेयर किया.(pratikgandhiofficial/instagram)

प्रतीक गांधी ने रविवार को हुए अपने बुरे अनुभवों को शेयर किया.(pratikgandhiofficial/instagram)

प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) ने रविवार को मुंबई पुलिस के साथ अपने बुरे अनुभवों के बारे में ट्विटर पर शेयर किया. प्रतीक ...अधिक पढ़ें

  नई दिल्ली: ‘स्कैम 1992’ (Scam 1992) फेम प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन फिर भी रविवार को उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो उनके लिए निश्चित रूप से कड़वा अनुभव रहा. दरअसल, प्रतीक गांधी ने रविवार को मुंबई पुलिस के साथ अपने बुरे अनुभवों के बारे में ट्विटर पर शेयर किया. प्रतीक गांधी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने एक्टर के साथ बुरा बर्ताव कर उन्हें इसलिए अपमानित किया क्योंकि हाइवे पर वीआईपी मूवमेंट चल रहा था.

प्रतीक गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेसवे हाइवे पर वीआईपी मूवमेंट की वजह से जाम लगा हुआ था. मैं शूटिंग लोकेशन तक पहुंचने के लिए पैदल ही चलने लगा. इस पर पुलिस ने मुझे कंधे से परड़कर खींचा और एक मार्बल के गोदाम में इंतजार करवाया. उन्होंने मुझे कुछ भी नहीं बताया और अपमानित भी किया.’ इसके बाद कई यूजर्स ने उन्हें बताया कि शहर में पीएम मोदी आए हुए थे इसलिए हो सकता है ऐसा हुआ है.

Pratik Gandhi shares experience of humilation by mumbai police

प्रतीक गांधी ने रविवार को मुंबई पुलिस के साथ अपने बुरे अनुभवों के बारे में ट्विटर पर शेयर किया. (@pratikg80/twitter)

कई यूजर्स ने किया कॉमेंट
एक रिप्लाई के जवाब में प्रतीक गांधी ने लिखा भी है- ओह, मुझे पता नहीं था. कई यूजर्स वहीं, प्रतीक गांधी के इस ट्वीट पर उनके मजे भी लेने लगे. एक यूजर ने लिखा- हर बार रिस्क है तो इश्क है नहीं होता मोटा भाई. इस पर प्रतीक गांधी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, ‘भाई कोई रिस्क नहीं सिर्फ अपने काम पे जा रहा था.’ वहीं, एक फॉलोअर ने मुंबई पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी भी प्रतीक गांधी के साथ शेयर की और उन्हें बताया कि पुलिस पहले इसकी जानकारी दे चुकी थी.

प्रतीक गांधी को नहीं थी जानकारी
इस एडवाइजरी में लिखा था, ‘वीआईपी मूवमेंट की वजह से ट्रैफिक वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर धारावी, मातुंगा की ओर 3-9 बजे के बीच स्लो हो सकता है. मुंबईकर्स से अनुरोध है कि इस रूट की जगह वैक्लपिक रास्ते का इस्तेमाल करें.’ आपको बता दें कि हर्षद मेहता पर बेस्ड ‘स्कैम 1992’ वेब सीरिज के बाद प्रतीक गांधी रातों रात स्टार बन गए.

प्रतीक के पास हैं कई प्रोजेक्ट
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है. इसमें ‘वो लड़की है कहां’ फिल्म शामिल है जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास नेटफ्लिक्स का भी एक प्रोजेक्ट है. प्रतीक गांधी ‘फुले’ फिल्म में महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Tags: Bollywood celebrities, Pratik Gandhi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें