होम /न्यूज /राष्ट्र /CoronaVirus पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, कहा- घबराने की जरूरत नहीं

CoronaVirus पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, कहा- घबराने की जरूरत नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. (File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. (File Photo)

कोरोना वायरस (Coronavirus) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक समीक्षा की और तैयारियों का जायजा लिया.

    नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुछ नए मामले सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इसको लेकर ट्वीट किया है. मंगलवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया - 'COVID-19 कोरोना वायरस पर तैयारियों के संबंध में व्यापक समीक्षा की. अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'घबराने की जरूरत नहीं है. हमें एक साथ काम करने की जरूरत है, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छोटे लेकिन अभी तक महत्वपूर्ण उपाय करें.'

    बता दें कि सोमवार को तेलंगाना और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में कोरोना वायरस का मामला सामने आया है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों पर स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन और सरकारी अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाई.

    कोरोना वायरस के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट किया. राहुल ने लिखा- 'हर राष्ट्र के जीवन में ऐसे क्षण आते हैं जब उसके नेताओं की परीक्षा होती है. एक सच्चा नेता भारत की अर्थव्यवस्था और वायरस द्वारा फैलाए जाने वाले बड़े संकट को टालने पर ध्यान केंद्रित करेगा.'

    इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी एक एडवाइजरी में कहा गया है - 'तीन मार्च या उससे पहले इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान के उन नागरिकों को जारी किए गए नियमित वीजा/ ई-वीजा निलंबित किए जा चुके हैं जिन्होंने भारत में प्रवेश नहीं किया है.'






    नोएडा में अलर्ट जारी
    वहीं कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और यहां स्थित 1,000 से अधिक देशी-विदेशी कंपनियों को कोरोना वायरस अलर्ट नोटिस दिया गया है. गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि नोटिस में सभी कंपनियों से कहा गया है कि यदि उनका कोई कर्मचारी विदेश गया है तो उसके भारत लौटने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जाए. सीएमओ ने बताया कि ईरान, सिंगापुर, चीन समेत 13 देशों से लौटने वाले लोगों की जांच का आदेश दिया गया है. गौरतलब है कि नोएडा में चीन, जापान, कोरिया, इटली, जर्मनी की कई नामी कंपनियां है.

    यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस- चार महीने में आधी हो गई बिहार आने वाले विदेशी सैलानियों की संख्या

    Tags: Corona Virus, Narendra modi, Rahul gandhi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें