प्रतीकात्मक फोटो.
इम्फाल का रहने वाला बेंजी हत्या के आरोप में दिल्ली की जेल में बंद है. उस लगे आरोपों की सुनवाई चल रही है. हाल ही में बेंजी ने हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत पर छोड़ने के लिए अर्जी लगाई थी. लेकिन सफदरगंज थाना पुलिस ने इस पर दलील दी थी कि आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं, जमानत के दौरान वो फरार हो सकता है.
इस पर बेंजी के वकील ने तर्क दिया कि 12 मई को बेंजी का यूपीएससी का एग्जाम है. उसे एग्जाम में शामिल होने की छूट दी जाए. इस मामले पर सुनवाई होते-होते शुक्रवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. साथ ही ये भी कहा कि अब इतना वक्त नहीं बचा है कि बेंजी को पुलिस कस्टडी में ट्रेन से इम्फाल भेजा जाए. क्योंकि वहां पहुंचते-पहुंचते परीक्षा निकल जाएगी.
जिस पर कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि वो बेंजी को 11 मई को फ्लाइट से इम्फाल लेकर जाए. जहां परीक्षा केंद्र के नजदीकी थाने में बेंजी को हिरासत में रखा जाए. 12 मई को एग्जाम होते ही 13 मई को वापस दिल्ली लेकर आए. इस पर ये तर्क दिया गया कि बेंजी गरीब परिवार से है.
वो पुलिस वालों के साथ फ्लाइट का खर्च नहीं उठा सकता है. अपना टिकट तो वो खरीद सकता है लेकिन पुलिस वालों का नहीं. इस पर कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि बेंजी सिर्फ अपना टिकट खरीदेगा और जो पुलिसकर्मी साथ जाएंगे वो जेल के खर्च से जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
मथुरा: 100 बंदरों की मौत से मचा हड़कंप, FSL की रिपोर्ट में ये आई मौत की वजह
मेरठ से दिल्ली आता था ऑन डिमांड वाहन चुराने, व्हाट्सअप पर ऐसे मिलता था मैसेज
हॉकिंग की तरह व्हील चेयर पर था, परीक्षा देते हुए छोड़ी थी दुनिया और जब रिजल्ट आया...
एक पैर और दो हाथ नहीं, फिर भी दिए एग्जाम और जब रिजल्ट आया...
इस खास मोबाइल फोन को नहीं चुराते हैं चोर, नहीं तो होती हैं ये परेशानी!
.
Tags: DELHI HIGH COURT, Delhi police, Flight service, Manipur, UPSC Exams
हाई बीपी में बड़े काम के हैं यह छोटे बीज, अर्थराइटिस के दर्द से भी दिलाते हैं राहत, मिलते हैं 4 दमदार फायदे
1500 करोड़ के दांव को कैश कर पाएंगे प्रभास? लाइन में हैं 3 बड़ी फिल्में, तीसरी फिल्म में है स्टार्स की फौज
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह