ओडिशा तट पर पृथ्वी-2 मिसाइल का रात के समय परीक्षण सफल
भाषा Updated: November 20, 2019, 11:00 PM IST

पृथ्वी-2 मिसाइल का बुधवार रात को सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया
भारत (India) ने परमाणु हथियार (Nuclear Weapons) ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित पृथ्वी-2 मिसाइल (Prithvi-2 Missile) का रात के समय परीक्षण 21 फरवरी 2018 को भी सफलतापूर्वक किया गया.
- भाषा
- Last Updated: November 20, 2019, 11:00 PM IST
बालासोर (ओडिशा). भारत (India) ने परमाणु हथियार (Nuclear Weapons) ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित पृथ्वी-2 मिसाइल (Prithvi-2 Missile) का बुधवार रात को सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह परीक्षण सेना द्वारा उपयोगकर्ता परीक्षण के तहत ओडिशा (Odisha) तट पर किया गया.
अधिकारियों ने चांदीपुर (Chandipur) में अंतरिम टेस्ट रेंज से कहा कि दो पृथ्वी-2 मिसाइलों का लगातार परीक्षण किया गया और दोनों परीक्षण सभी मानकों पर खरे उतरे.
नियमित था परीक्षणउन्होंने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण शाम सात बजे से सवा सात बजे के बीच आईटीआर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से 350 किलोमीटर की मारक क्षमता के साथ किया गया. उन्होंने बताया कि यह नियमित परीक्षण था.
पृथ्वी-2 का रात के समय परीक्षण 21 फरवरी 2018 को भी सफलतापूर्वक किया गया.
ये भी पढ़ें-
देश को जल्द मिलेगा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, सरकार ने तीनों सेनाओं से मांगे नाम
...तो सांभर झील में इस बैक्टीरिया की वजह से मर रहे हैं हजारों पक्षी!
अधिकारियों ने चांदीपुर (Chandipur) में अंतरिम टेस्ट रेंज से कहा कि दो पृथ्वी-2 मिसाइलों का लगातार परीक्षण किया गया और दोनों परीक्षण सभी मानकों पर खरे उतरे.
India successfully carries out night-time test-firing of two Prithvi ballistic missiles off the coast of Odisha. The trials of the 300 km-range missiles was carried out by the Strategic Forces Command. pic.twitter.com/K2lYBqxXy6
— ANI (@ANI) November 20, 2019
नियमित था परीक्षणउन्होंने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण शाम सात बजे से सवा सात बजे के बीच आईटीआर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से 350 किलोमीटर की मारक क्षमता के साथ किया गया. उन्होंने बताया कि यह नियमित परीक्षण था.
पृथ्वी-2 का रात के समय परीक्षण 21 फरवरी 2018 को भी सफलतापूर्वक किया गया.
ये भी पढ़ें-
देश को जल्द मिलेगा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, सरकार ने तीनों सेनाओं से मांगे नाम
...तो सांभर झील में इस बैक्टीरिया की वजह से मर रहे हैं हजारों पक्षी!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 20, 2019, 10:58 PM IST