यूपी में बुखार से बच्चों की हो रही मौत पर योगी सरकार पर भड़कीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश में बुखार (Fever) से बच्चों सहित कई लोगों की मौत को लेकर गुरुवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर एक खबर साझा करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा और अन्य कई जगहों पर बुखार से बच्चों समेत 100 लोगों की मौत हो जाने की खबर बहुत ही चिंताजनक है. उत्तर प्रदेश सरकार ने अब भी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. अस्पतालों का हाल देखिए. क्या यही है आपकी इलाज की ‘नंबर 1’ सुविधा?’
उप्र में फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व अन्य कई जगहों पर बुखार से बच्चों समेत 100 लोगों की मौत हो जाने की खबर बहुत ही चिंताजनक है।
उप्र सरकार ने अभी भी स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
अस्पतालों का हाल देखिए। ये है आपकी इलाज की “नंबर 1” सुविधा? pic.twitter.com/IdjkxLbpox
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 2, 2021
कांग्रेस महासचिव ने जो खबर साझा की है, उसमें राज्य के कई जिलों में बुखार की समस्या होने का दावा किया गया है और कहा गया है कि फिरोजाबाद में स्थिति बहुत खराब है, जहां इलाज की उचित सुविधा नहीं है. उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का तबादला कर दिया था, जहां आशंका है कि लगभग 41 लोगों की डेंगू और वायरल बुखार से मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें :- प्रियंका गांधी बोलीं- शराब माफियाओं पर क्यों मेहरबान है भाजपा सरकार?
बताया जाता है कि जान गंवाने वालों में बच्चों की संख्या अधिक थी. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि फिरोजाबाद के अलावा मथुरा में भी डेंगू के फैलने की आशंका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Dengue, Fever, Priyanka gandhi, Yogi adityanath, फिरोजाबाद
सनी देओल से बॉबी देओल तक, क्या है आपके फेवरेट एक्टर्स के असली नाम, लिस्ट में हैं ये 9 चहेते स्टार्स
Celeb Education : मोनालिसा और अक्षरा सिंह से आम्रपाली दुबे तक, किसी के पास है ग्रेजुएशन की डिग्री तो कोई है 12वीं पास
रोल मांगने गए थे डैनी डेन्जोंगपा, डायरेक्टर ने ऑफर की गार्ड की नौकरी, फिर लिया बदला और...