इंदिरा गांधी जैसी शख्सियत, जोशीले भाषण देने का हुनर, विरोधियों को भी अपना मुरीद बना लेने की करिश्माई ताकत... ये सारी खूबियां प्रियंका गांधी वाड्रा के अंदर कूट-कूट कर भरी हैं, जिसका सबूत उन्होंने कई चुनावों में पेश भी किया है. राजनीति से अब तक दूर रहने वाली प्रियंका गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब पूर्वी यूपी की कमान सौंप दी है. उन्हें यूपी ईस्ट के लिए कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है. लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी को राजनीति में उतारने का ये दांव कांग्रेस की नैया पार कर सकता है. प्रियंका गांधी ने कभी चुनाव नहीं लड़ा है, लेकिन उन्होंने अपने हुनर से अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी को भी जीत दिलाई है.
प्रियंका गांधी अब तक कांग्रेस का अभेद्य किला कहे जाने वाले रायबरेली-अमेठी में मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार का काम संभालती रही हैं. पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान राहुल और सोनिया गांधी देशभर में प्रचार करते रहे, लेकिन रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार का जिम्मा प्रियंका ही निभाती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Priyanka gandhi, Rahul gandhi, Sonia Gandhi, Trending news