प्रियंका गांधी ने अपने बच्चों के साथ अपना वीडियो शेयर किया है (ANI)
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Congress Leader Priyanka Gandhi) ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी मिराया वाड्रा (Miraya Vadra Video) के जन्मदिन के मौके पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है. ये थ्रोबैक वीडियो मिराया के जन्म के समय का लग रहा है. प्रियंका गांधी ने अपनी बेटी को खास अंदाज में विश करते हुए ये अनसीन वीडियो शेयर किया है. प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा की बेटी मिराया आज अपना 19वां जन्मदिन मना रही हैं.
वीडियो अस्पताल का लग रहा है, ऐसा लग रहा है कि ये वीडियो मिराया के जन्म के तुरंत बाद का है. इसमें नन्हीं मिराया बेड पर लेटी हैं और उनकी एक तरफ तो उनकी मां हैं और दूसरी तरफ भाई रेहान है. वीडियो में प्रियंका को रेहान से बात करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के साथ प्रियंका ने मिराया की एक तस्वीर भी साझा की है.
वीडियो में प्रियंका ने वो लिखा है जो कि लगभग हर मां महसूस करती है. उन्होंने लिखा है, Why do they grow up so fast? यानी कि वे इतनी तेजी से क्यों बड़े हो जाते हैं. प्रियंका के इस इमोशनल से पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Priyanka gandhi vadra, Robert vadra, Video
90 के दशक में टीवी 'क्वीन' कहलाती थीं ये 5 एक्ट्रेस, छोटे पर्दे पर करती थीं राज, जानें अब क्या करती हैं काम
25 साल बाद पर्दे पर वापसी करेगी फेमस एक्ट्रेस? खरीदा 70 करोड़ का घर, पति-बच्चों संग मुंबई हुईं शिफ्ट
भारत में किसका है सबसे महंगा तलाक, क्या आपको पता है? 380 करोड़ रुपये देने के बाद टूटा था रिश्ता