होम /न्यूज /राष्ट्र /Puducherry- स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर विधानसभा पहुंचे विधायक, सदन में जमकर हुआ बवाल, जानें क्या है मामला

Puducherry- स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर विधानसभा पहुंचे विधायक, सदन में जमकर हुआ बवाल, जानें क्या है मामला

पुडुचेरी विधानसभा में स्कूल यूनिफॉर्म में पहुंचे DMK विधायक. (Image: ANI)

पुडुचेरी विधानसभा में स्कूल यूनिफॉर्म में पहुंचे DMK विधायक. (Image: ANI)

Puducherry Assembly: पुडुचेरी विधानसभा में विपक्ष के विधायकों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. यहां विधायक स्कूली छात्र ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पुडुचेरी विधानसभा में स्कूल यूनिफॉर्म में पहुंचे DMK विधायक
छात्रों को लैपटॉप, साइकिल और किताब नहीं देने पर किया विरोध
हंगामे के बीच विपक्ष ने सदन से किया वॉक आउट

Puducherry Assembly: पुडुचेरी विधानसभा (Puducherry Assembly) में DMK विधायकों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. यहां विधायक स्कूली छात्रों की मांगों को लेकर स्कूल यूनिफॉर्म (School Uniform) पहनकर विधानसभा पहुंच गए. आज यानी शुक्रवार को पुडुचेरी विधानसभा की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में स्कूली छात्रों को यूनिफॉर्म, साइकिल और लैपटॉप उपलब्ध नहीं कराने के विरोध में DMK विधायक स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर पुडुचेरी विधानसभा पहुंचे.

विधायक बाकायदा स्कूल छात्रों की तरह यूनिफॉर्म, गले में आईकार्ड और स्कूल बैग लेकर विधानसभा के सदन में पहुंचे. विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार स्कूल छात्रों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक स्कूल के छात्रों को बुनियादी सुविधाएं नहीं दी गईं. विधायकों का आरोप है कि सेशन खत्म होने वाला है लेकिन छात्रों को अभी तक साइकिल और यूनिफॉर्म नहीं दी गई.

पढ़ें- असम में बाल विवाह को लेकर ताबड़तोड़ ऐक्शन, अब तक 1,800 से ज्यादा गिरफ्तार, लड़की 14 साल से छोटी तो लगेगा पॉक्सो एक्ट

विधानसभा से किया वॉक आउट
आपको बता दें कि आज सुबह विधानसभा का सत्र शुरू होने पर विपक्ष के नेता शिवा की अगुआई में विधायकों ने यह विरोध प्रदर्शन किया. विधायकों को स्कूल ड्रेस में देखकर एक पल के लिए वहां मौजूद सभी लोग अचंभित रह गए. सत्र शुरू होने के बाद DMK के सभी विधायकों ने वॉकआउट कर दिया. सभी सदन से बाहर चले गए. उनका आरोप है कि सरकार ने स्कूली छात्रों के यूनिफॉर्म के संबंध में कोई घोषणा नहीं की.
" isDesktop="true" id="5325097" >
DMK विधायकों के वॉक आउट करने पर सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. मीडिया से बात करते हुए विपक्ष के नेताओं ने आरोप लगाया, “डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद सरकारी स्कूल के छात्रों को साइकिल, लैपटॉप और किताब नहीं उपलब्ध कराई गई है. जिसके विरोध में विधायक साइकिल पर यूनिफॉर्म में विधानसभा आए हैं.”

Tags: Assembly, DMK, Puducherry

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें