मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शुक्रवार को पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को चुनौती दी कि वह कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में हुई कथित अनियमितताओं की जांच के आदेश दें जिस बारे में बेदी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है.
नारायणसामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं उन्हें कथित कदाचार की जांच के आदेश देने की चुनौती देता हूं ताकि सच सामने आए.’ उन्होंने कहा कि किरण लगातार कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने को लेकर ऐसे आरोप लगा रही हैं. उन्होंने इस बारे में कल प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था.
उन्होंने कहा कि वह सिर्फ इतना चाहते हैं कि उपराज्यपाल स्पष्ट करें कि वह अपने आरोपों को साबित कर सकती हैं या नहीं. मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल को अपनी सीमा में रहने और सभी कल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने में सहयोग करने को कहा.
नारायणसामी ने कहा कि किरण का कामकाज करने का तरीका बताता है कि वह उपराज्यपाल के पद के लिए सक्षम नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 05, 2018, 23:46 IST