पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. अभी यह पता नहीं चल सकता है कि किरण बेदी का भी अकाउंट तुर्की हैकर्स ने ही हैक किया है या फिर किसी और ने. किरण बेदी ने मीडिया को व्हाट्सएप्प संदेश के जरिये कहा, ‘मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है.’ बेदी ने कहा कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रही हैं. पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा, ‘यह बहुत दुखद है कि मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है.’
इससे पहले अभिनेता अनुपम का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया. खेर (62) अभी लास एंजिलिस में हैं. उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्हें भारत से उनके दोस्तों ने बताया. इस बारे में माइक्रोब्लॉगिंग साइट को सूचना दे दी गई है. खेर ने कहा, ‘मेरे ट्विटर आकउंट को हैक कर लिया गया है. भारत से कुछ दोस्तों के फोन आए. मैं लास एंजिलिस में हूं, यहां रात का एक बजा है.’ खेर ने कहा कि उनके पास राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता की ओर से कल एक लिंक प्राप्त हुआ था. उस लिंक पर उन्होंने क्लिक कर दिया था.
बताया जाता है कि दासगुप्ता के ट्विटर अकाउंट के साथ तुर्किश प्रो-पाक हैकर्स ने छेड़छाड़ की है. खेर ने बताया, ‘स्वप्न दासगुप्ता की ओर से लिंक मिला. उनकी तरफ से पहली बार कोई लिंक आया इसलिए मैंने उसे खोला. ट्विटर से इस बारे में बात हो चुकी है.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anupam kher, Kiran bedi, Puducherry
FIRST PUBLISHED : February 06, 2018, 20:16 IST