पुलवामा में हुए आतंकी हमले के चलते देश भर में गम और गुस्से का माहौल है. हर कोई
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के शहीद जवानों और उनके परिजनो के लिए दुखी है.पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं. इन जवानों को याद करते हुए News18 India की एंकर प्रीति रघुनंदन रिपोर्टर रवि से बात कर रही थीं. इस दौरान वह रो पड़ीं.
एंकर प्रीति रघुनंदन ने रिपोर्टर रवि से बात करते हुए कहा, 'बहुत सारे सवाल परिवार के लोग उठा रहे हैं... और उन सवालों का जवाब अगर कोई दे सकता है तो ये भारत सरकार है...और भारत सरकार को यह जवाब इसलिए देना चाहिए क्योंकि जब इस परिवार से एक शख्स बाहर निकलता है तो वह बॉर्डर पर लड़ाई लड़ता है तो वह सिर्फ एक शख्स नहीं बल्कि पूरा परिवार होता है. और इस परिवार के लिए रवि आज का दिन कितना मुश्किल होगा मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती.'
यह भी पढ़ें:
आतंकी घटना के बाद पहली बार सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राहुल बोले- मेरा पूरा समर्थन
एंकर ने कहा- 'आपके पीछे खड़े ट्रक मुझे याद दिला रहे हैं कि जब ट्रक गुजरते थे तो हम जब उन्हें हाथ दिखाते थे तो जवाब में जवान भी हमें हाथ हिलाते थे.... लेकिन आज वो जवान हाथ हिलाते नहीं दिखेंगे... मैं दिल्ली में बड़ी हुई हूं लेकिन मैं नहीं बता सकती कि जब ये पूरा काफिला जब निकलेगा तो मंजर क्या होगा मैं नहीं बता सकती...'
यह भी पढ़ें:
पुलवामा हमला : फिदायीन आतंकी के पिता बोले- 19 साल का था आदिल, मार्च 2018 में हो गया था गायब
गुरुवार को 3.20 बजे IED विस्फोट से CRPF के काफिले की एक बस को निशाना बनाया गया. इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान इस हमले में शहीद हो गये. पुलवामा के अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआपीएफ के काफिले पर आतंकी ने IED से हमला किया.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास,सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CRPF, Jammu and kashmir, Pulwama, Trending news
FIRST PUBLISHED : February 16, 2019, 13:50 IST