जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ है. इस हमले में
सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए. हमले में एक स्थानीय आतंकी का नाम सामने आ रहा है. इस आतंकी का नाम आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो है.
जैश-ए-मोहम्मद के प्रवक्ता ने स्थानीय न्यूज एजेंसी को दिए गए एक बयान में इसकी जानकारी दी. उनके मुताबिक, आदिल अहमद पुलवामा के गुंडई बाग का रहने वाला है. उसका एक फोटो भी सामने आया है. इसमें उसे जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर बता रहा है और लिखा, 'गिन रखा है अपने लहू का हर कतरा हमने, न बख्शे हमारे शहीद हमें, जो हमने तुमको एक-एक कतरा गिनवाया नहीं - जाहिद बिन तलहा'
सूत्रों ने बताया कि आदिल ने विस्फोटक से भरी एक स्कॉर्पियो कार से
सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मारी. उसकी कार में तकरीबन 350 किलो विस्फोटक था. बताया जा रहा है कि 1990 में आतंकवाद के उभार के समय के बाद पहला
आत्मघाती हमला हुआ है.
जिस बस को निशाना बनाया गया वह 55 सीटर थी और इसमें 44 जवान सवार थे. ये जवान छुट्टी से लौट रहे थे और ड्यूटी पर जा रहे थे. इस काफिले को एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर तैनात किया जाना था लेकिन किसी वजह से इनकी तैनाती में देरी की गई थी.
सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से हमला किया गया है उससे लगता है कि पहले रैकी की गई. इसके बाद एक रणनीति के तहत काफिले को निशाना बनाया गया.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CRPF, Jaish e mohammad, Jammu kashmir, Kashmir news, Security Forces
FIRST PUBLISHED : February 14, 2019, 17:51 IST