पुलवामा हमले में आरोपी आदिल के पिता ने कहा है कि उसने आतंकी बनने के लिए घर छोड़ दिया था. उसके पिता ने कहा कि मार्च 2018 में वह गायब हो गया था. गुलाम डार ने कहा कि आदिल जब वह गायब हो गया उसके बाद पता चला कि उसने आतंक का रास्ता अपना लिया है. उसके पिता ने कहा कि 'आदिल ने सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई की है. हमें कल (गुरुवार को) पुलिस ने बताया कि आदिल मार दिया गया. वह 19 साल का था.'
के काफिले पर आदिल ने फिदायीन हमला कर दिया जिसमें 40 जवान शहीद हो गये और 40 के करीब जवान घायल हो गये थे. इस हमले के बाद देश भर में गुस्से का माहौल है. विदेश सचिव विजय गोखले ने शुक्रवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त सुहेल महमूद को तलब किया. सूत्रों के मुताबिक, विदेश सचिव ने महमूद से कहा कि पाकिस्तान को जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ त्वरित और भरोसमंद कार्रवाई करनी होगी. उन्होंने पाक उच्चायुक्त को कड़े निर्देश दिए हैं.
वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों के शव को कंधा दिया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का स्टेटस वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर अलग-थलग कर दिया जाए.
प्रधानमंत्री कार्यलय में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और विदेश मंत्री शामिल हुए. साथ ही इस अहम बैठक में NSA और NSC के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 15, 2019, 17:07 IST