पंजाब के DGP बोले- सुबह करतारपुर जाने वाला शाम तक आतंकी बनकर लौटता है

पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता
करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को पिछले साल 9 नंवबर को खोला गया था. भारत की तरफ पड़ने वाले हिस्से का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था.
- News18Hindi
- Last Updated: February 22, 2020, 4:34 PM IST
पंचकुला. पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता (Punjab DGP Dinkar Gupta) ने करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सुबह करतारपुर जाने वाला शाम तक आतंकी बनकर लौटता है. डीजीपी ने बिना वीज़ा के करतारपुर में एंट्री को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि एंट्री फ्री होने से सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. डीजीपी के मुताबिक पाकिस्तान में कुछ ऐसे लोग हैं जो श्रद्धालुओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं और यही वजह है कि इतने सालों से इस कॉरिडोर को नहीं खोला जा रहा था.
शाम तक बन जाता है आतंकी...
पंचकुला में इंडियन एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम में बोलते हुए डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा, 'करतारपुर में ऐसी क्षमता है कि अगर आप किसी साधारण शख्स को भी सुबह भेजते हैं तो शाम तक वो ट्रेंड आतंकी के तौर पर लौटता है. आप वहां छह घंटे तक रहते हैं. आपको वहां फायरिंग रेंज तक ले जाया जा सकता है. आपको वहां IED बनाने के लिए सिखाया जा सकता है.'
सुरक्षा को लेकर चिंताडीजीपी ने कार्यक्रम में आगे कहा, 'ये बड़ी चिंता की बात है और यही वजह है कि इसे इतने सालों तक नहीं खोला गया. मैं इंटेलिजेंस ब्यूरो में 8 सालों तक था और इन चिज़ों को देखता था. हमलोग ये सोचते थे कि सुरक्षा को देखते हुए कॉरिडोर को खोलना बड़ी चुनौती होगी. लेकिन बाद में सिख समुदाय के लोग इसे खोलने की मांग करने लगे तो हमने उनका सपना पूरा किया. लिहाजा़ सुरक्षा चिंताओं को हमने ठंढ़े बस्ते में डाल दिया.'
मोबाइल से परेशानी
गुप्ता ने कहा कि वो पिछले हफ्ते करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर चर्चा में भाग लेने के लिए दिल्ली भी गए थे. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के लोग यहां से जाने वाले लोगों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. हमलोग मोबाइल फोन को लेकर परेशान हैं जो यहां के लोग वहां लेकर जाते हैं. पहले बैसाखी और गुरू पर्व पर ही श्रद्धालुओं का जत्था वहां जाता था. लेकिन अब बड़ी संख्या में लोग वहां जा रहे हैं. सुरक्षा को लेकर ये चिंता की बात है.'
पिछले साल कोला गया था कॉरिडोर
बता दें कि करतारपुर कोरिडोर को पिछले साल 9 नंवबर को खोला गया था. भारत की तरफ पड़ने वाले हिस्से का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था. जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसका उद्घाटन किया था.

ये भी पढ़ें:
जब पत्नी कस्तूरबा गांधी की बांह पकड़कर घर से निकालने पर आमादा हो गए थे बापू
भैय्या जी जोशी का दावा- बहुत दिन तक पूर्व सीएम नहीं रहेंगे देवेंद्र फडणवीस
शाम तक बन जाता है आतंकी...
पंचकुला में इंडियन एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम में बोलते हुए डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा, 'करतारपुर में ऐसी क्षमता है कि अगर आप किसी साधारण शख्स को भी सुबह भेजते हैं तो शाम तक वो ट्रेंड आतंकी के तौर पर लौटता है. आप वहां छह घंटे तक रहते हैं. आपको वहां फायरिंग रेंज तक ले जाया जा सकता है. आपको वहां IED बनाने के लिए सिखाया जा सकता है.'
सुरक्षा को लेकर चिंताडीजीपी ने कार्यक्रम में आगे कहा, 'ये बड़ी चिंता की बात है और यही वजह है कि इसे इतने सालों तक नहीं खोला गया. मैं इंटेलिजेंस ब्यूरो में 8 सालों तक था और इन चिज़ों को देखता था. हमलोग ये सोचते थे कि सुरक्षा को देखते हुए कॉरिडोर को खोलना बड़ी चुनौती होगी. लेकिन बाद में सिख समुदाय के लोग इसे खोलने की मांग करने लगे तो हमने उनका सपना पूरा किया. लिहाजा़ सुरक्षा चिंताओं को हमने ठंढ़े बस्ते में डाल दिया.'
मोबाइल से परेशानी
गुप्ता ने कहा कि वो पिछले हफ्ते करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर चर्चा में भाग लेने के लिए दिल्ली भी गए थे. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के लोग यहां से जाने वाले लोगों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. हमलोग मोबाइल फोन को लेकर परेशान हैं जो यहां के लोग वहां लेकर जाते हैं. पहले बैसाखी और गुरू पर्व पर ही श्रद्धालुओं का जत्था वहां जाता था. लेकिन अब बड़ी संख्या में लोग वहां जा रहे हैं. सुरक्षा को लेकर ये चिंता की बात है.'
पिछले साल कोला गया था कॉरिडोर
बता दें कि करतारपुर कोरिडोर को पिछले साल 9 नंवबर को खोला गया था. भारत की तरफ पड़ने वाले हिस्से का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था. जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसका उद्घाटन किया था.
ये भी पढ़ें:
जब पत्नी कस्तूरबा गांधी की बांह पकड़कर घर से निकालने पर आमादा हो गए थे बापू
भैय्या जी जोशी का दावा- बहुत दिन तक पूर्व सीएम नहीं रहेंगे देवेंद्र फडणवीस