सरकार ने नवजोत सिंह सिद्धू के घर पर तैनात चार सुरक्षाकर्मियों को वापस बुलाया. (File Photo)
एस. सिंह/चंडीगढ़. रोडरेज के मामले में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व नवजोत सिंह सिद्धू की मान सरकार ने पटियाला स्थित घर पर दी गई सुरक्षा वापस ले ली है. बताया जा रहा है कि सिद्धू के घर पर चार सुरक्षाकर्मी तैनात थे, जिन्हें आज बुधवार सुबह वापस बुला लिया गया है. हालांकि अभी सुरक्षा वापस लेने के कारणों का सरकार या अधिकारियों की तरफ से खुलासा नहीं किया गया है. नवजोत सिंह सिद्धू के घर पर चार सुरक्षाकर्मी उनके जेल जाने के बाद से ही तैनात थे, लेकिन अचानक उन्हें आज सुबह ही बुला लिया गया है.
सिद्धू को केंद्र सरकार से जेड सुरक्षा प्रदान की गई है. गौरतलब है कि सिद्धू की लुधियाना कोर्ट में पेशी में हाजिर न होने पर उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था. पटियाला की एक अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद से सिद्धू पिछले साल 20 मई से पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं. उन्हें 1988 के रोड रेज मामले में एक समीक्षा याचिका का फैसला करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी, जिसमें एक 65 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर पार्किंग विवाद को लेकर उसके द्वारा मारपीट किए जाने के बाद मौत हो गई थी.
नियमों के अनुसार सिद्धू की सामान्य छूट की गणना 1 जून, 2022 से की जाएगी. 31 मार्च तक सिद्धू नौ महीने जेल में पूरे कर लेंगे. हर महीने पांच दिन की सामान्य छूट 31 मार्च के अंत तक कुल छूट के 45 दिनों में तब्दील हो जाएगी, जिससे सिद्धू अप्रैल के पहले सप्ताह में जेल से रिहा होने के योग्य हो जाएंगे. यहां तक कि अगर प्रति माह चार दिनों की सामान्य छूट की गणना की जाती है, तो वह अप्रैल के दूसरे सप्ताह में रिलीज हो सकते हैं.
पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बीते शनिवार को एक ट्वीट कर लिखा था कि “मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब से अपील करता हूं कि वह वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू जी की जल्द रिहाई पर विचार करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Navjot Sindh Sidhu, Punjab
शेयर बाजार के टॉप इन्वेस्टर्स, हर्षद मेहता के जमाने से छाप रहे हैं नोट! बाजार में चलता है सिक्का
पिता का रिश्ता बिहार से तो मां का यूपी से, बेटा बना दूसरे देश का क्रिकेट कप्तान, थक जाएंगे रिकॉर्ड गिनते-गिनते
क्रिमिनल्स के बीच खेलकर हुआ बड़ा, पाकिस्तान में जाकर मचाई तबाही, सचिन तेंदुलकर से बड़ी पारी खेल निकला आगे