सांकेतिक तस्वीर
पंजाब में बिना डॉक्टर की पर्ची के सीरिंज की बिक्री पर रोक लगा दी है. यह कदम राज्य में नशे की रोकथाम के लिए उठाया गया है. पंजाब सरकार ने अलग-अलग डिप्टी कमिश्नरों के माध्यम से एक पत्र जारी किया है, जिसमें ड्रग्स को रोकने के लिए पंजाब में बिना डॉक्टर की इजाजत के सीरिंज की ब्रिक्री पर पाबन्दी लगा दी गई है.
अब खुले रूप से किराना की दुकान या केमिस्ट शॉप में इंजेक्शन लगाने के लिए सीरिंज बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं मिलेगी. सरकार को लगता है कि नशा करने वाले लोग सीरिंज की मदद से नशा ले रहे है.
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने नशे पर काबू पाने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं. हाल ही में सरकारी अधिकारियों का डोप टेस्ट कराने का आदेश भी दिया गया था. इस टेस्ट में पुलिसकर्मी भी शामिल होंगे.
डोप टेस्ट ना सिर्फ नई भर्तियों के दौरान बल्कि हर साल होने वाले प्रमोशन और एनुअल रिपोर्ट तैयार किए जाने के दौरान भी सभी सरकारी कर्मचारियों का किया जाएगा.
मुख्यमंत्री अमरिंदर ने राज्य के मुख्य सचिव को इस मामले में काम करने और आवश्यक अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है.
इससे पहले पंजाब कैबिनेट की बैठक में ड्रग्स की तस्करी करने वालों को मौत की सजा देने का प्रावधान किया गया है. इसके लिए पंजाब सरकार की ओर से केंद्र सरकार को औपचारिक प्रस्ताव भेज दिया गया है.
.
Tags: Captain Amarinder, Punjab, नशा
WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं, विराट कोहली के 5 हजार रन और डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड ध्वस्त
ऑस्ट्रेलिया का बचना मुश्किल! बेरहम बैटर फिफ्टी से ज्यादा ठोकता है सेंचुरी, 186 रन की सबसे बड़ी पारी से मचाई खलबली
Foods For Gut Health: डाइजेशन की समस्या से हो रहे परेशान, रोज खाएं 6 फूड्स, गट हेल्थ बनेगी मजबूत