नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय, पंजाब में ताबड़तोड़ छापे मारी कर रही है. मंगवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के करीबी रिश्तेदार के घर पर भी छापेमारी की. बताया जा रहा है प्रवर्तन निदेशालय ने आज अवैध खनन मामले पर मुख्यमंत्री के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के कई ठीकानों पर छापेमारी की. रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी को भूपिंदर के यहां 6 करोड़ से ज्यादा की नगदी मिली है.
सूत्रों की माने तो अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है और यह भी तलाशा जा रहा है कि इससे कौन कौन लोग जुड़े हैं. जांच एजेंसी को करोड़ों की नगदी के अलावा करोड़ों रुपये के लेन देन से जुड़े संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
गौरतलब है कि इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैरकानूनी तरीके से रेत का खनन करने में वालों के खिलाफ धन शोधन की जांच के तहत पंजाब में कई स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की. पंजाब में अवैध खनन का मुद्दा सबसे अहम चुनावी मुद्दों में से एक है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अवैध खनन को लेकर पंजाब सरकार पर आरोप लगा चुके हैं.
ईडी की इस कार्रवाई पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव के समय में दबाव बनाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पश्चिम बंगाल में चुनाव हुए थे तो ममता बनर्जी के रिश्तेदारों के यहां ऐसी छापेमारी हो रही है और अब पंजाब में चुनाव हैं तो अब यहां इस तरह के हमले किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा ईडी पंजाब में परेशानी खड़ी करने की कोशिश में लगी हुई है.
उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल मुख्यमंत्री और मंत्रियों पर ही नहीं बल्कि कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ता पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में इस तरह का माहौल ठीक नहीं है. सीएम ने कहा कि हम हर तरह की परेशानियों से निपटने के लिए तैयार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Charanjit Singh Channi, Punjab, Punjab Election 2022
HBD: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनीं Anasuya को कभी Jr NTR की फिल्म में मिले थे 500 Rs, अब एक दिन में लेती हैं...
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवाया मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत