पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की रिहाई टलने पर उनकी पत्नी ने ट्वीट कर जाहिर की नाराजगी. (File Photo)
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और उनके समर्थकों को बड़ा झटका लगा है. नवजोत सिद्धू को आज जेल से रिहा नहीं किया जाएगा. अच्छे आचरण के कारण सिद्धू को गणतंत्र दिवस के मौके पर आज जेल से रिहा किया जाना था, लेकिन अब उनकी रिहाई फिलहाल टल गई है. दरअसल 26 जनवरी को रिहा होने वाले कैदियों की सूची को अभी पंजाब सरकार की मंजूरी नहीं मिली है. जिसके कारण सिद्धू की रिहाई भी फिलहाल टल गई है.
नवजोत सिद्धू की रिहाई पर संशय से उनकी पत्नी नवजोत कौर (Navjot Kaur) ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सिद्धू खूंखार जानवर की कैटेगरी में आते हैं, इसलिए सरकार उन्हें रिहाई नहीं देना चाहती, आप सब से अनुरोध है कि उनसे दूर रहें.” रोडरेज के 34 साल पुराने एक मामले में पटियाला जेल में एक साल की सजा काट रहे सिद्धू की रिहाई को लेकर उनके समर्थकों ने काफी तैयारियां पहले ही कर ली थीं.
समर्थकों ने रिहाई को लेकर कर रखी थी तैयारी
पंजाब के अलग-अलग इलाकों में सिद्धू की रिहाई के स्वागत के लिए पोस्टर चिपकाए गए थे. सिद्धू के समर्थकों ने उनके ट्विटर हैंडल से एक रूट मैप भी शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि किन रास्तों से सिद्धू गुजरेंगे. इस ट्वीट में उनके समर्थकों ने लोगों से सिद्धू का स्वागत करने की अपील की थी. सिद्धू की रिहाई का फैसला टलने पर उनकी पत्नी डॉ. नवजोत ने दुख जताया है.
आपको बता दें कि नवजोत सिद्धू 20 मई को पटियाला जेल में गए थे. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद कोर्ट में सरेंडर किया था. उन्हें एक साल की सजा हो चुकी है. उन्हें दिसंबर 1988 के रोड रेज मामले में सजा मिली है. जिसमें एक बुजुर्ग की सिद्धू के साथ पार्किंग को लेकर झड़प हो गई थी और गुस्से में सिद्धू ने उन्हें मुक्का मार दिया था, जिसके बाद बुजुर्ग की मौत हो गई थी. नवजोत सिद्धू अब तक करीब 8 महीने की सजा काट चुके हैं.
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने जाहिर की नाराजगी
नियमों के मुताबिक सजा से राहत के लिए सभी चीजें सिद्धू के पक्ष में हैं. पहले ही जेल प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अच्छे आचरण के चलते कई कैदियों को रिहा करने की सिफारिश पंजाब सरकार को भेजी थी, उसमें सिद्धू का भी नाम था. दरअसल, जेल में नवजोत सिद्धू का आचरण अच्छा पाया गया था. नवजोत सिद्धू को जेल में क्लर्क के कामकाज की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने जेल में नियम होने के बावजूद कोई छुट्टी तक नहीं ली थी, जो उनकी जेल से रिहाई के लिए उनकी दावेदारी को और मजबूत करता है.
हालांकि, जेल की सिफारिश के बाद गेंद पंजाब सरकार के पाले में थी. अंतिम फैसला उन्हें ही करना था. लेकिन आज सुबह ही नवजोत सिद्धू की पत्नी और पूर्व विधायक डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने खुद एक ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने लिखा है कि नवजोत सिद्धू खूंखार जानवर की कैटेगरी में आते हैं. इसलिए सरकार उन्हें राहत नहीं देना चाहती. आप सभी से निवेदन है कि उनसे दूर रहें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhagwant Mann, Navjot Sindh Sidhu, Punjab news