पंजाब पुलिस का 'ऑपरेशन अमृतपाल' शुरू. (News18)
चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल और उसके साथियों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह समेत उसके 6 साथियों को पकड़ा है. साथियों के पकड़े जाने के बाद अमृतपाल को नकोदर के पास से हिरासत में लिया गया. इसके साथ ही पंजाब में कई जगहों पर इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. गिदड़बाहा में भी एयर टेल, आइडिया ओर BSNL का इंटरनेट बंद है. संगरूर जिले में भी इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. संगरूर पंजाब के सीएम भगवंत मान का जिला है. अमृतसर जालंधर हाईवे पर भी पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला जालंधर के मेहतपुर थाने में ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखी अमृतपाल के साथियों को पुलिस ने किया हिरासत में लिया है.
-अमृतपाल गिरफ्तार होने से पहले विदेश जाने की फिराक में था.
-अमृतपाल सिंह पर दर्ज FIR में और सेक्संस भी जोड़े जाएंगे. अमृतपाल पर NSA (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) भी लगाया जा सकता है.
-अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर, पंजाब के मंत्री बलबीर सिंह ने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री ने कानून के शासन को बहाल कर दिया है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून अपना काम करेगा. कोई भेदभाव नहीं है. ऐसा नहीं है कि नकली शराब से लोग मर गए और कोई भी इसका जिम्मेदार नहीं है या बेअदबी हुई और कोई भी जिम्मेदार नहीं है. इसे कानून का शासन कहा जाता है.”
#WATCH | When asked about action against Amritpal Singh, Punjab Minister Balbir Singh says, “Our CM has restored the rule of law. Law will take its course against violators. There is no discrimination. It is not as if people died of spurious liquor & nobody is responsible or… https://t.co/lzv6SPdRGt pic.twitter.com/Zf8jrgaM39
— ANI (@ANI) March 18, 2023
-फाजिल्का में भी धरा 144 लागू की गई है.
-पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में जिला प्रशासन की तरफ से धारा 144 लगाई गई है. श्री मुक्तसर साहिब में अमृतपाल सिंह द्वारा कल खालसा व्हीर यात्रा की शुरुआत की जानी थी परंतु वह यात्रा रद्द होने के चलते आम लोगों को इकट्ठा करने पर रोक लगा दी गई है.
-जालंधर की सड़कों पर भारी मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
-सूत्रों के मुताबिक पंजाब के मौजूदा हालातों के मद्देनजर गृह मंत्रालय लगातार पंजाब सरकार के संपर्क में है. राज्य पुलिस की सहायता के लिए केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को अलर्ट पर रखा गया है.
बरनाला जिले में भी मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं. फिलहाल अब पूरे पंजाब में रविवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने की घोषणा की गई है. पंजाब के मोगा जिले में पुलिस की भारी तैनाती देखी गई. पंजाब पुलिस ने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील जारी की और राज्य में शांति कायम रखने की अपील की. उन्होंने लोगों से पुलिस के कामकाज में दखलअंदाजी न करने की भी अपील की.
इस महीने की शुरुआत में अमृतपाल सिंह के एक करीबी सहयोगी को अमृतसर हवाई अड्डे पर कथित तौर पर देश से भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया था. श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने गुरिंदरपाल सिंह औजला को हिरासत में ले लिया था. जो विवादास्पद कट्टरपंथी उपदेशक के लिए कथित तौर पर सोशल मीडिया को संभालता था. अधिकारियों ने कहा कि औजला इंग्लैंड भागने की कोशिश कर रहा था. सूत्रों ने कहा कि वह लंदन के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़ने की कोशिश कर रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amritpal Singh, Khalistan, Punjab