आप विधायक राघव चड्ढा राज्यसभा में सबसे कम उम्र के सदस्य हैं.(फोटो साभार-ANI)
नई दिल्ली: पंजाब की राज्यसभा सीट के लिए चुनाव (Punjab Rajya Sabha Election ) 31 मार्च को होने जा रहा है. पंजाब की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) समेत कुल पांच लोगों को राज्यसभा सीट के लिए टिकट दिया है. राज्यसभा भेजे जाने पर राघव चड्ढा ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा किया और दोपहर बाद वे अपनी मां के साथ अपना नॉमिनेशन फाइल करने पहुंचे. राघव चड्ढा के साथ आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक भी नामांकन भरने पहुंचे थे.
नॉमिनेशन फाइल करने के बाद राघव चड्ढा ने कहा कि आज मेरे लिए काफी बड़ा दिन है और केजरीवाल जी ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया कि उन्होंने इतनी छोटी सी उम्र में मुझे यहां भेज दिया, मैं कोशिश करूंगा कि संसद में मान साहब की कमी न खलने दूं. बता दें कि 33 वर्षीय राघव चड्ढा उच्च सदन में सबसे कम उम्र के सदस्य हैं.
Chandigarh | Academician Dr Sandeep Pathak and AAP Delhi MLA Raghav Chadha file their nominations for Rajya Sabha from Punjab. pic.twitter.com/ZCuyrRi7H7
— ANI (@ANI) March 21, 2022
राघव चड्ढा के साथ साथ पूर्व क्रिकेट हरभजन सिंह ने भी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि मैं खेल के क्षेत्र में विकास के लिए काम करूंगा और पंजाब के युवाओं का खेल के प्रति झुकाव बढ़े ऐसे कार्यों को बढ़ावा दूंगा. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मैं खेल के साथ साथ पंजाब के लोगों को आगे ले जाने का काम करूंगा.
Chandigarh | Former cricketer Harbhajan Singh files nomination for Rajya Sabha from Punjab. AAP nominated him as one of its candidates. pic.twitter.com/Gpk3mqxvG9
— ANI (@ANI) March 21, 2022
आपको बता दें कि राघव चड्ढा, हरभजन सिंह और प्रोफेसर संदीप पाठक के अलावा आम आदमी पार्टी ने अशोक मित्तल जो कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं और कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सजीव अरोड़ा को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है.
बता दें कि पंजाब में 9 अप्रैल को राज्यसभा की पांच सीटें खाली होने वाली हैं. 10 मार्च को पंजाब चुनाव के नतीजे आने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य सभा की पांच सीटों के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया था. जिन सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें सुखदेव सिंह ढींडसा (शिरोमणि अकाली दल), प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस), श्वेत मलिक (भाजपा), नरेश गुजराल (शिरोमणि अकाली दल) और शमशेर सिंह दुल्लो (कांग्रेस) शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AAP, Harbhajan singh, Punjab news, Raghav Chadha, Rajya sabha
2-3 पेन किलर लेकर ओपनर ने खेला वर्ल्ड कप मैच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था शतक, फिर टूर्नामेंट से बाहर
बॉलीवुड की 6 फिल्में जो उड़ा देंगी होश! ट्विस्ट से भरपूर कहानियां, गलती से भी नहीं लगा पाएंगे एंडिंग का अंदाजा
हल्के से झुके क्यों होते हैं Window AC? जिनके घरों में दशकों से एसी, उन्हें भी नहीं इस बात का ज्ञान