होम /न्यूज /राष्ट्र /Rajya Sabha Election: राज्यसभा के लिए राघव चड्ढा ने भरा नॉमिनेशन, हरभजन बोले- खेल के मुद्दों को उठाऊंगा

Rajya Sabha Election: राज्यसभा के लिए राघव चड्ढा ने भरा नॉमिनेशन, हरभजन बोले- खेल के मुद्दों को उठाऊंगा

आप विधायक राघव चड्ढा राज्यसभा में सबसे कम उम्र के सदस्य हैं.(फोटो साभार-ANI)

आप विधायक राघव चड्ढा राज्यसभा में सबसे कम उम्र के सदस्य हैं.(फोटो साभार-ANI)

Punjab Rajya Sabha Election: राघव चड्ढा, हरभजन सिंह और प्रोफेसर संदीप पाठक के अलावा आम आदमी पार्टी ने अशोक मित्तल जो कि ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: पंजाब की राज्यसभा सीट के लिए चुनाव (Punjab Rajya Sabha Election ) 31 मार्च को होने जा रहा है. पंजाब की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) समेत कुल पांच लोगों को राज्यसभा सीट के लिए टिकट दिया है. राज्यसभा भेजे जाने पर राघव चड्ढा ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा किया और दोपहर बाद वे अपनी मां के साथ अपना नॉमिनेशन फाइल करने पहुंचे. राघव चड्ढा के साथ आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक भी नामांकन भरने पहुंचे थे.

नॉमिनेशन फाइल करने के बाद राघव चड्ढा ने कहा कि आज मेरे लिए काफी बड़ा दिन है और केजरीवाल जी ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया कि उन्होंने इतनी छोटी सी उम्र में मुझे यहां भेज दिया, मैं कोशिश करूंगा कि संसद में मान साहब की कमी न खलने दूं. बता दें कि 33 वर्षीय राघव चड्ढा उच्च सदन में सबसे कम उम्र के सदस्य हैं.

राघव चड्ढा के साथ साथ पूर्व क्रिकेट हरभजन सिंह ने भी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि मैं खेल के क्षेत्र में विकास के लिए काम करूंगा और पंजाब के युवाओं का खेल के प्रति झुकाव बढ़े ऐसे कार्यों को बढ़ावा दूंगा. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मैं खेल के साथ साथ पंजाब के लोगों को आगे ले जाने का काम करूंगा.

आपको बता दें कि राघव चड्ढा, हरभजन सिंह और प्रोफेसर संदीप पाठक के अलावा आम आदमी पार्टी ने अशोक मित्तल जो कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं और कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सजीव अरोड़ा को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है.

बता दें कि पंजाब में 9 अप्रैल को राज्यसभा की पांच सीटें खाली होने वाली हैं. 10 मार्च को पंजाब चुनाव के नतीजे आने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य सभा की पांच सीटों के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया था. जिन सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें सुखदेव सिंह ढींडसा (शिरोमणि अकाली दल), प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस), श्वेत मलिक (भाजपा), नरेश गुजराल (शिरोमणि अकाली दल) और शमशेर सिंह दुल्लो (कांग्रेस) शामिल हैं.

Tags: AAP, Harbhajan singh, Punjab news, Raghav Chadha, Rajya sabha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें