चंडीगढ़. पंजाब के मोहाली स्थित स्टेट इंटेलिजेंस मुख्यालय में हुए विस्फोट के मामले में राज्य पुलिस ने जांच के लिए जहां एसआईटी का गठन कर दिया दिया है. वहीं, आज मंगलवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए की टीम भी मौके का जायजा लेगी. जानकारी के मुताबिक अभी तक की जांच में सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध लोग ट्रेस हुए हैं. दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस के कई टीमें गठित कर दी गई हैं जो इनपुट के आधार पर रात को विभिन्न जिलों में छापेमारी के लिए निकल गई हैं. इस बीच सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा है कि मामले में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक एनआईए की टीम मौके पर पहुंच कर यह जानने की कोशिश करेगी कि यह हमला कहां से हुआ होगा. आसपास की इमारतों का भी एनआईए मुआयना करेगी. बताया जा रहा है कि जिस रॉकेट नुमा उपकरण को विस्फोट के लिए इस्तेमाल किया गया है.यह सात सौ मीटर तक हमला कर सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि इसी तरह के उपकरण का इस्तेमाल पठानकोट एयरबेस हमले के दौरान किया गया था.
अभी तक जो छानबीन की गई है उससे यह सामना आया है कि यह हमला एक योजनाबद्ध तरीके से किया गया है. पहले इंटेलिजेंस के मुख्यालय के पूरी तरह से रेकी की गई है उसके बाद ही घटना को अंजाम दिया गया है. रेकी के बाद घटना को अंजाम देने के लिए टाइमिंग भी निर्धारित की गई थी. मुख्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर आवाजाही कम रहती है, इस मार्ग को स्थानीय लोग कम ही इस्तेमाल करते हैं, ज्यादातर इस मार्ग का इस्तेमाल इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारी ही करते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह सब कैलकुलेट करने के बाद ही घटना को अंजाम दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Punjab