मंगलवार को रथयात्रा की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी. भीड़ जमा न हो इसलिए शहर में सोमवार शाम 4 बजे से धारा 144 लागू कर दी गई है.
नई दिल्ली/भुवनेश्वर. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से परमिशन मिलने के बाद ओडिशा के पुरी में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ (Jagannath Rath Yatra) की रथ यात्रा निकाली जा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने पुराने आदेश में बदलाव करते हुए कहा कि कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) को देखते हुए इस रथयात्रा में श्रद्धालु शामिल नहीं हो पाएंगे. कोर्ट ने ओडिशा सरकार को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान पुरी में कर्फ्यू लागू किया जाए. साथ ही एक रथ को 500 से ज्यादा लोग ना खींचें. रथ खींचने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए.
मंगलवार को रथयात्रा की शुरुआत सुबह 9 बजे से हुई. भीड़ जमा न हो इसलिए शहर में सोमवार शाम 4 बजे से धारा 144 लागू कर दी गई. शीर्ष अदालत ने ओडिशा सरकार से कहा कि अगर हालात बेकाबू होते दिखें तो रथ यात्रा को रोका जा सकता है. कोर्ट ने ये भी कहा कि पुरी के अलावा ओडिशा में कहीं और रथ यात्रा नहीं निकाली जाएगी.
ये भी पढ़ें:- जगन्नाथ रथ यात्रा को SC ने शर्तों के साथ दी मंजूरी, पुरी में 24 जून तक शटडाउन
सुप्रीम कोर्ट ने दिए ये आदेश:-
>> लाइव लॉ वेबसाइट पर अपलोड किए गए सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर में कहा गया है कि पुरी में बिना लोगों की भीड़ के रथ यात्रा को मंजूरी दी जा सकती है.
>> हर रथ को 500 से ज्यादा लोग नहीं खींच सकते. ऐसे में तीनों रथों को खींचने के लिए 1500 लोगों की जरूरत होगी.
>>दो रथों को खींचने के बीच में एक घंटे का अंतर होना चाहिए.
>>जो भी रथ को खींचेगा उसका कोरोना वायरस का टेस्ट होना अनिवार्य है.
>> रथ यात्रा के दौरान पुरी में कर्फ्यू लगाया जाए.
>>रथों को खींचने वाले यात्रा से पहले, यात्रा के दौरान और यात्रा के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.
>>रथ यात्रा में आने वाले सभी लोगों की रिकॉर्ड रखा जाए. मेडिकल टेस्ट के बाद उनकी सेहत की जानकारी को भी दर्ज किया जाए.
>>रथ यात्रा और सभी रस्मों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को कवर करने की इजाजत दी जाए.
>>सरकार क्रू के मुताबिक कैमरा लगाने की इजाजत दे.
#WATCH Idol of Lord Jagannath being brought to the chariot by priests and 'sevayats' for the Rath Yatra from Jagannath Temple in Puri#Odisha pic.twitter.com/b26LHX2jAi
— ANI (@ANI) June 23, 2020
My heartiest greetings to all of you on the auspicious occasion of Lord Jagannath's Rath Yatra. I wish that this journey filled with reverence & devotion brings happiness, prosperity, good luck and health to the lives of the countrymen: PM Modi pic.twitter.com/FyXY7GOdfj
— ANI (@ANI) June 23, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lord Jagannath, Supreme Court