होम /न्यूज /राष्ट्र /NMACC: भारत की संस्कृति को दिखाने के लिए ये अद्भुत जगह, राधानाथ स्वामी ने की नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की तारीफ

NMACC: भारत की संस्कृति को दिखाने के लिए ये अद्भुत जगह, राधानाथ स्वामी ने की नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की तारीफ

राधानाथ स्वामी ने कहा कि शुभ सिद्धांत के मुताबिक हम सभी एक ईश्वर की संतान हैं.

राधानाथ स्वामी ने कहा कि शुभ सिद्धांत के मुताबिक हम सभी एक ईश्वर की संतान हैं.

Nita Mukesh Ambani Cultural Centre: राधानाथ स्वामी ने कहा कि शुभ सिद्धांत के मुताबिक हम सभी एक ईश्वर की संतान हैं. सुंद ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) का उद्घाटन हो गया. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कलाकार, धर्म गुरु, खेल और व्यापार जगत की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में मौजूद मॉडल और एंकर अनुषा दांडेकर के साथ बातचीत करते हुए आध्यात्मिक गुरू राधानाथ स्वामी ने कहा, मैं इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में यहां आकर बहुत सम्मानित और सुखद महसूस कर रहा हूं. राधानाथ स्वामी ने कहा इसे बनाने के लए मैं अंबानी और पिरामल परिवार का भी बहुत आभारी हूं. राधानाथ स्वामी ने कहा भारत की संस्कृति, धरोहर और गहरी आध्यात्मिक विरासत को दिखाने के लिए ये बहुत ही अद्भुत और जरूरी जगह है. उन्होंने कहा ऐसा इसलिए क्योंकि सनातन धर्म का विचार मानवता और ईश्वर की बनाई हुई रचनाओं के सभी अलग अलग पहलुओं को एकजुट करने का है.

    राधानाथ स्वामी ने कहा कि शुभ सिद्धांत के मुताबिक हम सभी एक ईश्वर की संतान हैं. सुंदरता, दर्शन, संगीत, वास्तुकला हर तरीके से इसकी पूर्णता ईश्वर के और एक दूसरे के प्रति हमारे प्रेम को जाहिर करने के लिए है. ये मानव समाज के लिए आज और हमेशा से एक बड़ी जरूरत रही है.

    वहीं मोटिवेशनल गुरु गौर गोपाल दास ने कहा कि नीता मुकेश अंबानी आर्ट्स सेंटर न सिर्फ देश में बल्कि पूरे विश्व में भारत की परंपरा, विरासत और संस्कृति को लेकर जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछली रात उन्होंने जो ग्रेट इंडियन क्लासिकल शो देखा था वह बहुत शानदार था. ये जरूर अपनी छाप छोड़ेगा और मैं कामना करता हूं कि ये खूब आगे तक जाए.

    क्या है NMACC की खासियतें
    नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर को ग्लोबल म्यूजिम स्टैंडर्ड के तहत तैयार किया गया है. यहां, भारत और दुनियाभर की कलात्मक प्रदर्शनियों को सहेजा जाएगा. यह कल्चरल सेंटर हाईटेक सुविधाओं से लैस है. इसमें डायमंड बॉक्स, स्टूडियो थियेटर, आर्ट हाउस और पब्लिक आर्ट जैसी कई चीजें हैं. दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देने के लिए इस कल्चरल सेंटर को बेहद खास तरीके से डिजाइन किया गया है.

    (डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

    Tags: Mukesh ambani, Nita Ambani

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें