नई दिल्ली: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) और भव्य होने वाली है क्योंकि राजपथ पर अब तक का सबसे शानदार फ्लाईपास्ट (Flypast) होगा. इस दौरान 5 राफेल फाइटर जेट (Rafale Fighter Jet) समेत 75 लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे और आसमान में अपने करतब दिखाएंगे. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के पीआरओ विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने इसकी जानकारी दी. दरअसल गणतंत्र दिवस परेड की यह भव्य तैयारी आजादी के अमृत महोत्सव के कारण और भी खास रहने वाली है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा कि भारतीय वायुसेना, थल सेना और नौसेना के 75 लड़ाकू विमान राजपथ पर फ्लाईपास्ट करेंगे और यह अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट होगा. इसमें 5 राफेल लड़ाकू विमान शामिल होंगे. इसके अलावा फ्लाई पास्ट में पहली बार नौसेना के MiG29K और P81 फाइटर जेट भी भाग ले रहे हैं.
अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे विमान
इस फ्लाईपास्ट के दौरान फाइटर जेट राफेल आसमान में विनाश के फॉर्मेशन के साथ उड़ेंगे. वहीं जगुआर लड़ाकू विमान आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ को लेकर 75 का आकार बनाएंगे. नौसेना के MiG29K और P-81 सर्विलांस एयरक्राफ्ट वरुण के फॉर्मेशन में जलवा दिखाएंगे. ध्वज फॉर्मेशन के 4 MI-17v5, रुद्र फॉर्मेशन के 4 एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर परेड साथ उड़ान भरेंगे.
वहीं परेड के बाद फ्लाइट पास्ट के दौरान, 5 ALH एरो फॉर्मेशन के साथ करतब दिखाएंगे. सन 1971 की युद्ध की याद में 1 चिनूक और 4 Mi-17 मेघना फॉर्मेशन के साथ उड़ान भरेंगे. एकलव्य फॉर्मेशन के साथ Mi 35 हेलिकॉप्टर और अपाचे हेलिकॉप्टर आसमान में जलवा बिखेरेंगे.
सरकार से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर आयोजित होने वाली परेड में कोरोना महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सिर्फ 24 हजार लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है. इस साल गणतंत्र दिवस उत्सव 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी से शुरू हो रहा है. क्योंकि इस दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 26 January Parade, Rafale aircraft