होम /न्यूज /राष्ट्र /AAP सांसद राघव चड्ढा का संसद के मानसून सत्र का रिपोर्ट कार्ड, पूछे 42 सवाल और उपस्थिति रही 93%

AAP सांसद राघव चड्ढा का संसद के मानसून सत्र का रिपोर्ट कार्ड, पूछे 42 सवाल और उपस्थिति रही 93%

राघव चड्ढा ने संसद के मानसून सत्र का रिपोर्ट कार्ड शेयर किया (twitter.com/raghav_chadha)

राघव चड्ढा ने संसद के मानसून सत्र का रिपोर्ट कार्ड शेयर किया (twitter.com/raghav_chadha)

राघव चड्ढा ने अपने ट्विट में कहा, ‘संसद के मानसून सत्र 2022 के लिए मेरा रिपोर्ट कार्ड. मैंने 42 सवाल उठाए, 2 निजी सदस्य ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

AAP सांसद राघव चड्ढा ने संसद के मानसून सत्र का रिपोर्ट कार्ड शेयर किया
ट्विटर पर राघव चड्ढा ने कहा कि संसद के मानसून सत्र में उनकी 93% उपस्थिति रही
राघव चड्ढा ने कहा- मैंने 42 सवाल उठाए, 2 निजी सदस्य बिल पेश किए

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने संसद के मानसून सत्र के लिए अपना रिपोर्ट कार्ड आज सोशल मीडिया पर जारी किया. ट्विटर पर एक पोस्ट में राघव चड्ढा ने दावा किया कि इस बार संसद के मानसून सत्र में उनकी 93% उपस्थिति रही. राघव चड्ढा ने अपने ट्विट में कहा, ‘संसद के मानसून सत्र 2022 के लिए मेरा रिपोर्ट कार्ड. मैंने 42 सवाल उठाए, 2 निजी सदस्य बिल पेश किए और 93% उपस्थिति के साथ 8 बहसों में हिस्सा लिया. मैं अपने लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और इस मंच का इस्तेमाल पंजाब के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए करूंगा.’

राज्यसभा सदस्य और आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने अपने ट्विट में उन सभी विषयों का भी जिक्र किया जिनके बारे में उन्होंने मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में सवाल उठाए थे. राघव चड्ढा के मुताबिक उन्होंने पंजाब में ग्रामीण विकास योजनाओं, पिंक बुलवर्म अटैक, मोहाली और अमृतसर एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स, पंजाब में नेशनल हेल्थ मिशन सहित कई सरकारी योजनाओं के बारे में सवाल पूछे.

निर्मला सीतारमण से राघव चड्ढा ने मुलाकात की, स्वर्ण मंदिर के पास वाले सरायों से जीएसटी हटाने की मांग रखी

राघव चड्ढा ने अपने ट्विट में कहा कि संसद में उन्होंने जो प्रमुख मुद्दे उठाए उनमें गोल्डन टेंपल की सरायों पर GST लगाए जाने, किसानों के लिए MSP की गारंटी, पूरे देश में प्रमुख गुरुद्वारों के लिए विशेष गुरुकृपा ट्रेनों के संचालन, पंजाब में वॉटर लेवल और बढ़ती महंगाई जैसे कई मुद्दे शामिल थे. गौरतलब है कि पंजाब से राज्यसभा के सदस्य चुने गए राघव चड्ढा ने इस बार मानसून सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में काफी सक्रिय भूमिका निभाई. कम समय में ही युवा सांसदों के बीच राघव चड्ढा ने अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है.

Tags: Aam aadmi party, Monsoon Session of Parliament, Parliament, Raghav Chadha, Rajya sabha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें