राघव चड्ढा ने संसद के मानसून सत्र का रिपोर्ट कार्ड शेयर किया (twitter.com/raghav_chadha)
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने संसद के मानसून सत्र के लिए अपना रिपोर्ट कार्ड आज सोशल मीडिया पर जारी किया. ट्विटर पर एक पोस्ट में राघव चड्ढा ने दावा किया कि इस बार संसद के मानसून सत्र में उनकी 93% उपस्थिति रही. राघव चड्ढा ने अपने ट्विट में कहा, ‘संसद के मानसून सत्र 2022 के लिए मेरा रिपोर्ट कार्ड. मैंने 42 सवाल उठाए, 2 निजी सदस्य बिल पेश किए और 93% उपस्थिति के साथ 8 बहसों में हिस्सा लिया. मैं अपने लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और इस मंच का इस्तेमाल पंजाब के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए करूंगा.’
राज्यसभा सदस्य और आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने अपने ट्विट में उन सभी विषयों का भी जिक्र किया जिनके बारे में उन्होंने मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में सवाल उठाए थे. राघव चड्ढा के मुताबिक उन्होंने पंजाब में ग्रामीण विकास योजनाओं, पिंक बुलवर्म अटैक, मोहाली और अमृतसर एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स, पंजाब में नेशनल हेल्थ मिशन सहित कई सरकारी योजनाओं के बारे में सवाल पूछे.
My report card for Parliament’s monsoon session 2022. I raised 42 questions, introduced 2 private member bills & participated in 8 debates with 93% attendance. I shall try to live up to the expectations of my people and use this platform to fight for the rights of Punjab. pic.twitter.com/bykmIfSi7e
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 12, 2022
राघव चड्ढा ने अपने ट्विट में कहा कि संसद में उन्होंने जो प्रमुख मुद्दे उठाए उनमें गोल्डन टेंपल की सरायों पर GST लगाए जाने, किसानों के लिए MSP की गारंटी, पूरे देश में प्रमुख गुरुद्वारों के लिए विशेष गुरुकृपा ट्रेनों के संचालन, पंजाब में वॉटर लेवल और बढ़ती महंगाई जैसे कई मुद्दे शामिल थे. गौरतलब है कि पंजाब से राज्यसभा के सदस्य चुने गए राघव चड्ढा ने इस बार मानसून सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में काफी सक्रिय भूमिका निभाई. कम समय में ही युवा सांसदों के बीच राघव चड्ढा ने अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aam aadmi party, Monsoon Session of Parliament, Parliament, Raghav Chadha, Rajya sabha