होम /न्यूज /राष्ट्र /रैंप पर उतरे देश के सबसे युवा राज्यसभा सांसद, लैक्मे फैशन वीक में राघव चड्ढा ने दिखाया जलवा

रैंप पर उतरे देश के सबसे युवा राज्यसभा सांसद, लैक्मे फैशन वीक में राघव चड्ढा ने दिखाया जलवा

राघव चड्डा देश के सबसे कम उम्र के युवा सांसद हैं.  (यूजर आरती के ट्विटर पेज से ली गई तस्वीर.)

राघव चड्डा देश के सबसे कम उम्र के युवा सांसद हैं. (यूजर आरती के ट्विटर पेज से ली गई तस्वीर.)

Raghav Chadha on Ramp: देश के सबसे युवा राज्यसभा सांसद राघव चड्डा अब रैंप पर वॉक करने वाले पहले नेता बन गए हैं. राघव चड ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. हाल ही में राघव चड्डा (MP Raghav Chadha ) देश के सबसे युवा राज्यसभा सांसद बने हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा में भेजा है. राघव चड्डा सिर्फ 33 साल के हैं. राघव काफी पढ़े-लिखे और स्मार्ट नेता हैं. जितना वे पढ़ें-लिखे हैं, उतना ही वह देखने में भी हैंडसम हैं. राघव चड्डा की खूबसूरती और स्मार्टनेस में आज एक और चीज जुड़ गई है. राघव चड्डा आज लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर शोज टॉपर बनने वाले संभवतः पहले नेता बन गए हैं. हालांकि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्रत्री वसुंधरा राजे भी एक बार रैंप पर हाथ आजमायी थी लेकिन वे शोज टॉपर नहीं थीं. राघव चड्डा ने इस मामले में बाजी मार ली है.

राघव चड्डा आज डिजाइनर पवन सचदेव के बनाए लिबासों को पहनकर लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया. उनके साथ एक्टर अपारशक्ति खुराना भी रैंप पर आए. राघव चड्डा ब्लैक लेदर जैकेट और पैंट में रैंप पर उतरे थे. ब्लैक लेदर जैकेट में बरगंडी हाई नेक बेहद आकर्षक लुक पेश कर रहा था.

सोशल मीडिया पर चड्डा का रैंप वॉक
राघव चड्डा के रैंप पर उतरने के बाद उनकी तस्वीरों और वीडियो को कई यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला है. इसमें राघव चड्डा रैंप पर वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं. राघव चड्डा को पंजाब विधानसभा में भारी जीत दिलाने के लिए जाना जाता है. इतनी छोटी उम्र में वे सधे हुए राजनीतिज्ञ बन गए हैं. उनके कई रंग है जिनमें आज उन्होंने एक और रंग लोगों के सामने पेश किया है. उन्होंने स्टॉपर के रूप में रैंप पर वॉक किया. राघव पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं लेकिन केजरीवाल की राजनीति से प्रभावित होकर 26 साल की उम्र में वे आप के ट्रेजर बन गए. राघव चड्डा को केजरीवाल का करीबी माना जाता है. 2020 में राघव चड्डा को दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से चुना गया था. इसके बाद उन्हें दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया था.

Tags: AAP, Fashion, Raghav Chadha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें