कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज की टिप्पणियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि हिटलर और मुसोलिनी भी बहुत बड़े ब्रांड थे.
गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर विज के वीडियो के साथ जारी एक पोस्ट में कहा, "हिटलर और मुसोलिनी भी बहुत बड़े ब्रांड थे."
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर एक नया विवाद पैदा करते हुए शनिवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी से बड़े ब्रांड हैं.
उन्होंने अंबाला में मीडियाकर्मियों से कहा कि, गांधी के नाम से खादी पेटेंट नहीं है बल्कि खादी के साथ गांधी का नाम जुड़ने से खादी डूब गई है. इसकी बिक्री में गिरावट आई है. खादी के लिए प्रधान नरेंद्र मोदी ज्यादा बड़े ब्रैंड एंबेसडर हैं. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के खादी से जुड़ने के बाद खादी की बिक्री में 14% का इजाफा हुआ है.
यह पूछे जाने पर कि मोदी सरकार के जरिए जारी किए गए नोटों पर भी महात्मा गांधी के छायाचित्र क्यों छापे जा रहे हैं? इस पर विज ने कहा, "हट जाएंगे धीरे धीरे."
हालांकि बयान पर हंगामा मचने के बाद अनिल विज ने अपना बयान वापस ले लिया. विज ने ट्वीट कर कहा कि महात्मा गांधी पर मेरा बयान निजी था. किसी की भावनाएं आहत ना हो इसलिए मैं इस बयान को वापस लेता हूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anil Vij, Mahatma gandhi
FIRST PUBLISHED : January 14, 2017, 23:24 IST